विभिन्न घटनाओं में आधा दर्जन घर जले, लाखों की संपत्ति हुई खाक

दीपावली की रात थाना क्षेत्र के हाथिया गांव में अचानक आग लगने से एक घर और घर में रखें कपड़े, बर्तन, फर्नीचर आदि सब कुछ जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:13 PM
an image

योगापट्टी. दीपावली की रात थाना क्षेत्र के हाथिया गांव में अचानक आग लगने से एक घर और घर में रखें कपड़े, बर्तन, फर्नीचर आदि सब कुछ जलकर राख हो गये. पीड़ित व्यक्ति हाथिया गांव निवासी विश्वनाथ साह बताया गया है. वह साइकिल व ठेले पर गांव-गांव घूम कर बादाम और भूजा बेचता है. जिससे उसकी रोजी-रोटी चलती है. वही दरवलिया गांव में दीपावली की रात परचून दुकान में आग लगने से करीब दो लाख रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गई है. अग्नि पीड़ित परिवार की पहचान उग्रीम राम के रूप में की गई. उन्होंने बताया कि दीपावली की रात दुकान का पूजा कर घर चले गये, सुबह उठा तो दुकान और दुकान में रखें सभी सामग्री जल चुकी थी. वहीं विश्रामपुर में शुक्रवार के दिन बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से आधा दर्जन मवेशी सहित दो घर जलकर राख हो गये. अग्नि पीड़ित परिवार की पहचान थाना क्षेत्र के नवका टोला विश्रामपुर गांव निवासी रविंदर यादव व जयप्रकाश यादव के रुप में की गई है. पीड़ितों ने बताया कि घर में लगे सभी सामान कपड़े, बर्तन, गहना आदि सब कुछ जलकर राख हो गये हैं. वहीं शनिचरी थाना क्षेत्र के बहुअरवा में दीपावली की रात पटाखा से आग लगने की बात बताई जा रही है. आग लगने से बहुअरवा गांव निवासी हरिकेश यादव व मुकेश यादव के घर जलने की बात बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि घर में रखें सभी सामग्री जल कर राख हो गये हैं. वही इस मामले में ग्रामीण काफी सराहनीय योगदान दिए हैं कि अगलगी की घटना पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका. जिससे अधिक घर जलने से बच सका है. वहीं थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि कुछ जगहों से अगलगी कि घटना की जानकारी मिली है. वही सीओ प्रज्ञा नैनम ने बताया कि अगलगी कि सूचनाएं मिली हैं. राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर जाकर रिपोर्ट देने की बात कही गई. साथ ही उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार से मिलने वाली जो भी सहायता होगी, जल्द मुहैया कराई जाएगी. कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति गौनाहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के पचरुखिया चौक पर कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति हुई है. इसकी जानकारी देते हुए कपड़ा दुकानदार पीड़ित प्रमोद यादव ने बताया कि गुरुवार की रात्रि के 12 बजे मकान मालिक नदीम अख्तर ने फोन कर बताया कि आपके कपड़े की दुकान में आग लगी है. सूचना पाते ही हम लोग दौड़े-दौड़े पचरुखिया चौक पहुंचे तो देखा कि रेडीमेड दुकान में आग लगी है और दुकान में रखे गए कपड़े व जूता चप्पल जल रहा है. वही फायर ब्रिगेड को फोन किया गया और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक रेडीमेड के कपड़े व जूता चप्पल के सभी समान जलकर नष्ट हो गए. यह पूछे जाने पर कि आग कैसे लगी, उन्होंने बताया कि अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. कपड़े की दुकान में आग लगने से लगभग 7 से 8 लाख रुपए की क्षति पहुंची है. वही आग लगने की पुष्टि लक्षनौता पंचायत के मुखिया तफरुल हैयात ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version