आग लगने से आधा दर्जनों घर जल कर खाक, ट्रैक्टर भी जला

गर्मी व तेज पछुआ हवा का कहर लगातार जारी है. इलाकों में पछुआ हवा चलने के कारण कहीं न कहीं घर जलकर राख हो रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:18 PM

हरनाटांड़. गर्मी व तेज पछुआ हवा का कहर लगातार जारी है. इलाकों में पछुआ हवा चलने के कारण कहीं न कहीं घर जलकर राख हो रहे है. प्रखंड बगहा-2 अंतर्गत महुवआ कटहरवा पंचायत के सेमरा गांव के पोखरा टोला में शनिवार के दोपहर करीब एक बजे अचानक लगी आग ने छह घर धू धू जलाकर राख हो गया है. आग लगते हीं स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरु कर दिया. ग्रामीणों के तमाम प्रयासों के बाद भी तेज पछिया हवा ने आग को बढ़ाते जा रहा था. आग की लपट इतनी थी कि लोग को सहन नहीं हो रही थी. तब-तक आप को देखते हीं छह घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने मोटर सहित जल के अन्य स्रोतों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई मगर फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. इन लोगों का हुआ नुकसान: बताया जा रहा है कि अगलगी की इस घटना में छह लोगों क्रमशः भोला अंसारी, अल्ताफ अंसारी, आस मोहम्मद, जीरोधन बिन, प्रकाश महतो, नंदलाल राम के घर जलकर खाक हो गए हैं. आग इतनी तेजी से फैला कि घर में रखे समानों को भी निकालना मुश्किल हो गया था. चावल, गेहूं, दाल, कपड़ा सहित एक भी सामान निकाला नहीं जा सका जो जलकर राख हो गये हैं. प्रकाश महतो के घर में ही ट्रैक्टर लगा था वह भी जल कर राख हो गया. दो माह बाद थी शादी सभी समान जलाकर राख: वहीं अल्ताफ अंसारी की बेटी का शादी तय हुआ था जो दो माह बाद शादी था . जिसकी तैयारियों में समान खरीद कर रखे गये थे. आग ने सभी सामान सहित उनकी बकरी भी जल गई. पड़ोसी पंचायत बलुआ छत्रौल के मुखिया ने सभी पीड़ित गृह स्वामियों को तीन-तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी है. सूचना पर लौकरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने सूचना पर पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया. अगलगी में छह घर जलकर राख हो गये हैं. मौके पर पहुंचे अंचल कर्मचारी जगई राम ने बताया कि पोखरिया टोला में छह घरों में आग लगने हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है. नियमानुसार जो भी मुआवजा राशि होगी पीडितों को दिलाया जाएगा.आग लगने के कारणों का सही से खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन लोगों ने पछुआ हवा बहने से आग तेजी से फैलने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version