नवविवाहिता की हत्या में ससुराल पक्ष के आधा दर्जन नामजद

स्थानीय थाना क्षेत्र के मेघवल-मठिया गांव में मंगलवार को एक 22 वर्षीय नवविवाहिता सुनीता दहेज लोभियों के लालच की भेंट चढ़ा दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:23 PM

रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मेघवल-मठिया गांव में मंगलवार को एक 22 वर्षीय नवविवाहिता सुनीता दहेज लोभियों के लालच की भेंट चढ़ा दी गयी. उसकी निर्मम हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए शव जलाने का मामला सामने आया है. स्थानीय पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति शरून शर्मा समेत छह परिजनों पर हत्या का एफआइआर दर्ज किया है. इस मामले में नवलपुर थाना निवासी व मृतका के पिता किशोर शर्मा ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करने की मांग की गयी थी. आवेदन में उल्लेख है कि उसकी बेटी का विवाह वर्ष 2022 में शरून शर्मा के साथ किया था. शादी के कुछ माह बाद से उसके ससुराल पक्ष द्वारा बार-बार रुपया, फर्नीचर, बिछावन को लेकर दबाव बनाया गया. बीच-बीच में वे गाली-गलौज व मारपीट करते रहे. वहीं 14 मई की सुबह मेघवल-मठिया गांव के लोगों से मोबाइल पर सूचना मिली कि उसकी बेटी की मृत्यु हो गयी. उक्त गांव पहुंचने पर श्मशान घाट पर उसकी बेटी का शव जलता पाया. इसमें दहेज के लिए हत्या कर शव को जला देने का आरोप लगाया है. मृतका पिता ने आवेदन में शरून शर्मा, अरुण शर्मा, आत्मा शर्मा, ज्योति देवी, सीमा देवी, शीला देवी को नामजद किया है. वहीं थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि एफआइऋआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version