ट्रक व बोलेरो की टक्कर में आधा दर्जन घायल, रेफर
धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-धनहा मुख्य सड़क पर कट्ठार गांव के पास एक ट्रक व बोलेरो की टक्कर में बोलेरो में सवार करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.
मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-धनहा मुख्य सड़क पर कट्ठार गांव के पास एक ट्रक व बोलेरो की टक्कर में बोलेरो में सवार करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. राहगीरों की सूचना पर पुलिस द्वारा सभी घायलों को पीएचसी मधुबनी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. घटना गुरुवार की मध्य रात की आधी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भितहा थाना क्षेत्र के रूपही से उत्तर प्रदेश के जुड़ी चौराहा के पास बारात गया था व करीब 12 बजे रात में एक बोलेरो में करीब आधा दर्जन लोग सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कट्ठार गांव के पास धनहा के तरफ से आ रही ट्रक से बोलेरो का टक्कर हो गया. जिससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए. राहगीरों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी व पुलिस मौके पर पहुंच सभी घायलों को पीएचसी मधुबनी में इलाज के लिए भर्ती कराई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया. इस दुर्घटना में रेड़हा गांव निवासी व बोलेरो चालक जितेंद्र यादव व रूपही गांव निवासी रामअवध यादव गंभीर रूप घायल है. उधर बोलेरो व ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वही दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. वही आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है