बगहा. नगर में रविवार की रात हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि पहली घटना भैरोगंज-बगहा मुख्य सड़क पर हुई. जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार नरईपुर निवासी राजू बारी (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. राजू बारी रामनगर पेट्रोल पंप पर काम करता था और रात में अपने घर से पेट्रोल पंप जा रहा था. जब यह हादसा हुआ. एक यात्री ने घटना की जानकारी बगहा थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान उसके जेब में मिले आई कार्ड से उसकी पहचान की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. इधर सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जा रहा है कि मृत राजू की शादी 2 साल पहले हुई थी. वही दूसरी घटना नगर परिषद क्षेत्र के सिनेमा चौक पर हुई. जहां एक बोलेरो ने साइकिल सवार व गोड़ियापट्टी निवासी हीरा लाल खटीक (45 वर्ष) को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. वही तीसरी घटना नगर थाना के समीप एनएच 727 पर हुई. जहां दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गयी. इस हादसे में पवरिया टोला निवासी साहेब खान (38 वर्ष), मजीद खां (40वर्ष), भैरोगंज निवासी अमित कुमार (25 वर्ष) और एक तीन वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बीके पॉल ने बताया कि प्राथमिक उपचार किया. इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर है. फिलहाल इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है