तेज गति से आ रही कार पेड़ से टकराई , महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी
वाल्मीकिनगर व बगहा मुख्य मार्ग में बुधवार की शाम वाल्मीकिनगर से बगहा की तरफ जा रही एक बैगनआर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 52 बी एक्स 3651 है.
बगहा. वाल्मीकिनगर व बगहा मुख्य मार्ग में बुधवार की शाम वाल्मीकिनगर से बगहा की तरफ जा रही एक बैगनआर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 52 बी एक्स 3651 है. तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर भेड़िहारी कंपार्ट के समीप सड़क के किनारे एक विशाल पेड़ से जा टकरा गई. जिस दौरान कार में सवार महिला, बच्चे समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. राहगीरों की सूचना पर वाल्मीकिनगर थाना के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पहुंचकर एंबुलेंस और 112 की पुलिस गाड़ी द्वारा घायलों को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल पहंचाया गया. जानकारी के अनुसार सभी घायल सीमावर्ती यूपी के देवरिया जिला के रहने वाले हैं, जो लौकरिया थाना क्षेत्र बकुली गांव निवासी अपने रिश्तेदार बैजनाथ तिवारी के घर शादी समारोह में आए थे. मंगलवार को शादी समारोह संपन्न होने के बाद बुधवार को अपने घर वापस जा रहे थे. बता दे कि घायलों की पहचान देवरिया निवासी सोनू उपाध्याय 32 वर्ष, बमरेश उपाध्याय का 10 वर्षीय पुत्र विराट कुमार, शालीनी तिवारी 35 वर्ष, बेनी माधव तिवारी का 15 वर्षीय पुत्र शिवा तिवारी, 65 वर्षीय बेनी माधव तिवारी, अमरेश उपाध्याय का 12 वर्षीय पुत्र राजू उपाध्याय शामिल है. बता दे कि अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला समेत चार घायलों को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है . इस बाबत घटनास्थल पर पहुंचे वाल्मीकिनगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार आनंद ने बताया कि घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया है . उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है