बगहा. नगर के राजकीय उत्कर्मित मध्य विद्यालय नरईपुर बगहा दो में छात्रों के खेल के दौरान एक पुराने दीवार गिरने की चपेट में आने से आधा दर्जन छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए. विद्यालय प्रबंधन द्वारा आनन फानन में घायल छात्रों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने सभी छात्रों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं एक छात्र के सिर में गम्भीर चोट होने के कारण बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. उक्त जानकारी देते हुए अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि घायलों में कुल छह छात्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि घायल छात्र करण कुमार दास को गम्भीर चोट आई है, उसके सिर काफी गहरा फट गया है. जिसको देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. वहीं छात्रों एवं शिक्षक विनय मिश्र ने बताया कि मध्यांतर के बाद खेल की घंटी थी बाहर में खेल का कक्षा लिया जा रहा था, इसी क्रम में एक पुराने दीवाल पर कुछ बच्चे चढ़ गए. तभी वह दीवाल भरभरा कर गिर गया. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि घायल छात्रों में क्रमश देशबंधु साह के आठ वर्षीय पुत्र करण कुमार, करण कुमार केवट 13 वर्ष, करण कुमार दास के 16 वर्षीय पुत्र राजन दास, मो शकील के 14 वर्षीय पुत्र मो अमन, मजहर आलम के 13 वर्षीय पुत्र आफान आलम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है