पहाड़ी और मसान नदी में बाढ़ आने से झारमहुई, सलहा-बरिअरवा सहित आधा दर्जन गांव पानी में हुआ जलमग्न

नेपाल की तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ने के साथ नेपाल से गंडक बराज से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:47 PM

बगहा. नेपाल की तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ने के साथ नेपाल से गंडक बराज से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा गया है. हालांकि गंडक बराज की सुरक्षा की दृष्टिकोण से पहले से ही गंडक बराज के सभी 36 फाटकों को खोल दिया गया है. ऐसे में प्रशासनिक दृष्टिकोण से बगहा अनुमंडल एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गंडक नदी एवं पहाड़ी नदियों के प्रलयंकारी बाढ़ को देखते हुए गंडक दियारावर्ती क्षेत्र समेत पीपी तटबंध, मसान नदी बांध व नहरों के बांध के समीप आबादी वाले क्षेत्र में निवास करने वाले आम लोगों को अलर्ट मोड में रहने के साथ ऊंचे स्थान पर शरण लेने को कहा गया है. उक्त जानकारी देते हुए एसडीएम गौरव कुमार व एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज द्वारा निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही गंडक दियारावर्ती क्षेत्र समेत ठकराहा, भितह, मधुबनी, पिपरासी, रामनगर व बगहा के बीच से गुजरने वाली पहाड़ी नदी मसान के बांध के समीप आबादी वाले लोगों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. इसके साथ ही सभी बीडीओ व सीओ के अलावे सिंचाई विभाग के अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहते हुए लगातार मॉनिटरिंग करते हुए स्थिति का जायजा लेते रहने व आम जनता को सुरक्षा प्रदान करने को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में अनुमंडल प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया जा रहा है. ताकि लोगों को इस प्रलयंकारी बाढ़ की कहर से बचाव किया जा सके. वही प्रखंड बगहा एक के सलहा-बरिअरवा पंचायत के झारमहुइ, अजमलनगर, तमकुही, सलहा, बरिअरवा, मुड़िला आदि गांव में अचानक मसान नदी के भीषण बाढ़ रात के 2 बजे आने के कारण संपूर्ण गांव में 3 फुट पानी घुस गया है. कहीं आने जाने का रास्ता नहीं है. धान की खेती बर्बाद हो गयी है. झारमहुई के पश्चिम रोड पर चार फुट पानी बह रहा है और तमकुही से झारमहुई को जोड़ने वाला नवनिर्मित मुख्यमंत्री रोड को 3 जगह तोड़ दिया है. झारमहुई के पूर्व सरपंच नजरे इमाम, शाहनवाज अहमद, नौशाद अख्तर, खुर्शीद आलम, जय प्रकाश पांडेय, जुनैद इकबाल, गुलरेज इकबाल आदि ने बताया कि धान की फसल बर्बाद हो गयी है और झारमहुई टापू बन गया है. साथ ही झारमहुई से तमकुही को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग मुख्यमंत्री रोड तीन जगह टूट गया है. अगर ऐसा ही 2 से 3 दिन बारिश होती रही तो कई घर ढह जाएंगे. क्योंकि बीच गांव में तीन फुट बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ से जब तक गाइड बांध नहीं बन जाता तब तक यही हालत बने रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version