मधुकर मिश्र, बेतिया पश्चिम चंपारण जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान आधी आबादी की भागीदारी सर्वाधिक रही. शहर से लेकर गांव तक के मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतारें लगी रही थीं. इनमें नई मतदाताओं से लेकर पर्दानशी महिलाएं भी वोट देने में पीछे नहीं रहीं. घर के काम का और रसोई की जवाब देही के बावजूद महिला मतदाताओं ने समय निकाला और बूथों पर पहुंचकर अपने-अपने चहेते प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया. बेतिया में सीमा देवी, रंभा कुमारी समेत कई महिलाओं से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, इसलिए लोकतंत्र की मजबूती में भी उनकी मजबूत भागीदारी हो, इसको लेकर के पूर्व की अपेक्षा महिलाएं काफी जागरूक हुई हैं और कड़ी धूप के बावजूद भी वे देर तक कतारबद्ध होकर अपनी मताधिकार का प्रयोग किया. बेतिया शहरी क्षेत्र के कमलनाथनगर भोला बाबू कॉलोनी स्थित केपी हाईस्कूल बूथ संख्या 17, 18, 19 और 20 हो या चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के 9, 10 और 11 बूथों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गई और चिल्लचिलाती धूप में भी ये महिलाएं अपनी बारी आने का इंतजार करती रही. सबसे अधिक सिर पर घूंघट डालने वाली महिलाएं भी वोट डालने गांवों की बूथों तक पहुंचकर मतदान किया. वही अल्पसंख्यक समुदाय की पर्दानशीं महिलाएं भी कई शहरी और ग्रामीण बूथों पर ज्यादा संख्या में देखी गई. बता दें कि पश्चिम चंपारण लोस के कुल 17 लाख 59 हजार 234 मतदाताओं में से महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 19 हजार 969 है. इसमें सर्वाधिक मतदाता बूथों पर दिखीं. ———————— गांवों में महिलाओं की रही दमदार मौजूदगी मैनाटांड़. प्रखंड के सोलह पंचायत अंतर्गत 126 बूथों पर मतदान को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया. मैनाटांड, रमपुरवा, खमिहा, इनरवा, बसंतपुर आदि गांवों के बूथों पर महिला मतदाता वोटिंग शुरू होने के पहले ही पहुंच गयी थीं. सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई. बूथ संख्या 38 और 124 पर वीवीपैट में आई खराबी के कारण उसे बदलना पड़ा. बूथ संख्या 95 पर इवीएम में आयी खराबी के कारण आधा घंटा लेट से मतदान शुरू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है