भक्ति और श्रद्धा के साथ मना हैप्पी न्यू ईयर, मंदिर और गिरिजाघर रहे गुलजार
मंदिरों और तालाबों के शहर बेतिया में नव वर्ष की सुबह भक्ति और श्रद्धा का सैलाब उमड़ा था.
बेतिया. मंदिरों और तालाबों के शहर बेतिया में नव वर्ष की सुबह भक्ति और श्रद्धा का सैलाब उमड़ा था. बुधवार की सुबह लोगों की राहें मंदिर, गिरजाघर की तरफ ही दिख रही थी. नगर के दुर्गाबाग मंदिर, काली बाग मंदिर, तीन लालटेन चौक मंदिर, सागर पोखरा स्थित मनोकामना महादेव मंदिर, हरिवाटिका वैष्णवी देवी, शिव मंदिर, शांति माई, उतर द्वारदेवी, दक्षिण द्वार देवी, जोड़ा शिवालय मंदिर, संतघाट मंदिर, सटेशन चौक, समाहरणालय चौक के साथ साथ महागिरजाघर नेटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी कैथ्रेडल में श्रद्धालु सुबह होते ही ईश्वर के दर्शन के लिए पहुंचे थे. नगर के मंदिरों के साथ साथ पटजिरवा स्थान, भंगहा माई स्थान, सुभद्रा स्थान, सोफ़ा मंदिर, खडडा माई, मंगलपुर सनकहिया देवी स्थान, बाल्मीकि आश्रम स्थित मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है