तैयारी पूरी, आज मनेगा हैप्पी न्यू इयर, पिकनिक स्पॉट गुलजार
तैयारी पूरी, आज मनेगा हैप्पी न्यू इयर, पिकनिक स्पॉट गुलजार
बेतिया. जिले में नव वर्ष मनाने की तैयारी पूरी हो गयी है. बुधवार को हैप्पी न्यू इयर सिलबरेशन को लेकर कई युवकों का जत्था मंगलवार की शाम ही दूरस्थ पिकनिक स्पॉट पर रवाना हो गये, जबकि अधिकतर परिवार व युवा वर्ग, महिलाओं और बड़े बुजुर्गों की टोली बुधवार की प्रात: विभिन्न पसंद के स्थलों के लिए रवाना होंगे. सबसे खास तो यह कि नववर्ष के पहले दिन को खास बनाने के लिए अधिकतर लोग मंदिरों में पूजा पाठ के लिए भी तैयारी में जुटे हैं. वे सबसे पहले शहर के दुर्गाबाग, सागर पोखरा, कालीधाम, तीन लालटेन चौक, लाल बाजार जोड़ा शिवालय, पंचायती मंदिर, मीना बाजार शिव मंदिर, हरिवाटिका चौक की मां वैष्णवी, शिवालय, उत्तरवारी पोखरा शिवालय, संतघाट इस पार और उस पार के शिवालय, शांति माई, उतर द्वारदेवी, दक्षिण द्वारदेवी, पटजिरवा महरानी, भंगहा माई, सनकहिया माई, खडडा माई, चुड़िया माई, सहोदरा माई, सोफा मंदिर, जीरिया बंगाली माई, आदि मंदिरों में पूजा करेंगे. इसके बाद पिकनिक स्पॉट पर जायेंगे या घर के छत पर ही मन पसंद के व्यंजनों का आनंद लेंगे. इस दौरान शहर के निकटवर्ती पिकनिक स्पॉट मछली लोक और मेंहदिया बारी में नव वर्ष पर मेला का नजारा रहेगा. वैसे अमवा मन में वाटर स्पोर्टस का मजा लोग लेंगे वहीं नौतन के हरदिया मन में भी लोग पिकनिक मनायेंगे.
नंदनगढ़ एवं अशोक स्तंभ परिसर पर पर्यटकों पर कड़ी निगरानी रखेगी पुलिस
लौरिया. हर साल की तरह इस बार भी नए वर्ष के पहले दिन बौद्ध स्तूप नंदनगढ़ और अशोक स्तंभ को देखने और पिकनिक मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. पर्यटकों को कोई असुविधा न हो या कोई अवांछित व्यक्ति कोई गड़बड़ी न करे, इसे लेकर लौरिया पुलिस इनपर पैनी नजर रखेगी. जिला से भी अतिरिक्त पुलिस के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि नंदनगढ़ पर ने वर्ष के दिन पिकनिक मनाने के लिए नेपाल, यूपी, सीतामढ़ी, दरभंगा, गोपालगंज, सिवान, छपरा के अलावे चंपारण से भी सैलानी उमड़ते हैं. कंपकंपाते ठंड में भी पर्यटक सुबह के चार बजे भोर से ही आना शुरू कर देते हैं. पूरा नंदनगढ़ परिसर पर्यटकों के पटा रहता है. कहीं कोई अप्रिय घटना न हो या कोई अवांछित व्यक्ति परिसर में न प्रवेश करे, इसके लिए पुलिस पुरी तरह से सतर्क है. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि हमारी निगाहें लौरिया के साथ साथ नंदनगढ़ पर विशेष रुप से है. पुलिस चप्पे चप्पे पर रहेगी. नंदनगढ़ चौक के बाद पर्यटकों की गाड़ियां नंदनगढ़ की ओर नहीं जाएगी. इनकी गाडियां नंदनगढ़ चौक और पावर हाउस के तरफ ही लगेगी. इस मार्ग में बांस बल्ला से बेरिकेटिंग भी कराया जा रहा, ताकि इस मार्ग में गाड़ियों का आवागम पूरी तरह से बंद रहे. इस मार्ग में पैदलगामी यात्रियों की भीड़ खचाखच भरी रहती है. नंदनगढ़ के ऊपर चढ़ने की पाबंदी रहेगी, क्योंकि भीड़ अधिक होने के कारण कहीं कोई पर्यटक नीचे फिसलकर गिर न जाए. पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है, ताकि पर्यटक नया वर्ष में खुशहाल माहौल में नए वर्ष का लुफ्त उठा सकें. इधर नए वर्ष में इस बार नंदगढ़ बौद्ध स्तूप पर पर्यटकों के भारी संख्या में पहुंचने की बात कही जा रही है.असुविधाओं के बाद भी यहां पहुंचेंगे हजारों पर्यटक
लौरिया. लौरिया के मौर्यकालीन टीले, अशोक स्तंभ तथा नंदनगढ़ काफी ऐतिहासिक स्थल है. यहां हर साल सैंकड़ों विदेशी पर्यटक विभिन्न देशों से आकर महात्मा बुद्ध का पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे तो यहां ठहरने का जगह नहीं होने के कारण पर्यटक पूजा अर्चना के बाद उसी दिन दूसरे बौद्ध स्थलों के लिए प्रस्थान कर जाते हैं. यह नंदनगढ़ विश्वप्रसिद्ध बौद्ध स्तूप है. इधर नववर्ष में नया वर्ष मनाने के साथ नंदनगढ़ पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. सुबह के पांच बजे से शाम के पांच बजे तक यह पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार रहता है. बीते नव वर्ष में यहां पर करीब 50 हजार से भी अधिक पर्यटक पिकनिक मनाने आए थे. हालांकि इस परिसर में मात्र एक ही चापाकल है एवं नवनिर्मित पेयजल काउंटर है. जिसमें मात्र तीन नल ही उपलब्ध हैं. परिसर के बाहर वहां के ग्रामीणों के हर दरवाजे पर चापाकल होने के कारण पर्यटकों को पानी की परेशानी नहीं होती है. परिसर में पर्यटकों के विश्राम करने या रहने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है. नववर्ष में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है. प्रशासन के लाख डराने पर भी पर्यटक परिसर में खाना बनाकर खाते हैं. पिछले वर्ष कोरोना का प्रकोप रहने के बावजूद पर्यटकों का हुजूम गढ़ का दीदार किया. भीड़ इतनी अधिक रहती है कि पुलिस को भी ठंड में सुरक्षा का जिम्मा संभालने में पसीना निकल आता है.नये साल के स्वागत को ले लोग तैयार,खुशी का माहौल
मैनाटांड़. नया वर्ष 2025 का आगाज बुधवार के दिन सूर्य की लालिमा के साथ हो जायेगा। नया साल को किस तरीके से स्वागत करे और जश्न कैसे मनाया जाय, इसकी तैयारी में लोग मंगलवार के देर शाम तक जुटे रहें. सभी पिकनिक स्पॉट जैसे भिखनाठोरी, पचरौता जंगल, रामपुर मिशन आदि जगह बुधवार को गुलजार रहेंगे. फस्ट जनवरी को बुधवार का दिन होने के वजह से लोग मांस मछली खूब खायेंगे. चारों ओर नये साल की स्वागत की धूम मची है. बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से लोग नये साल की बधाई देने में लगे हैं. वहीं प्रखंड के पांचों थाने के पुलिस पदाधिकारी भी अलर्ट हैं. गश्त तेज कर दी गयी है. मस्ती के नाम पर शराब पीने वालों की खैर नहीं. इंडो नेपाल बार्डर पर एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर पुलिस चौकसी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है