जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में हरनाटांड़ की टीम ने मारी बाजी

स्थानीय महाराजा स्टेडियम खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:20 PM

बेतिया. स्थानीय महाराजा स्टेडियम खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें अंडर 15 बालक वर्ग के फाइनल में केआर उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया बनाम राजकीय बुनियादी विद्यालय हरनाटांड़ के मध्य हुए रोमांचक मुकाबले में हरनाटांड़ की टीम 3-1 से विजयी हुई. वहीं अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबला में राज्य संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनाटांड़ की टीम ने आरडीएस उच्च माध्यमिक विद्यालय अमवा मझार 5 -1 से हराकर जीत दर्ज की. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि आयु वर्ग अंडर 17 बालक -बालिका की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 20 जुलाई तक मुंगेर में आयोजित की जा रही है. जिसके तहत बालक वर्ग का पहला मुकाबला 15 जुलाई 2024 समय 8:00 बजे पूर्वाह्न से मय फुटबॉल स्टेडियम मुंगेर में समस्तीपुर से होगा. उधर आयु वर्ग अंडर 15 बालक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 20- 28 जुलाई तक सैडिस कंपाउंड मैदान भागलपुर में आयोजित है. विजेता व उपविजेता विद्यालय टीम को जिला खेल पदाधिकारी, संयोजक जिला एथलेटिक संघ व सचिव जिला क्रिकेट संघ के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

———–

राज्यस्तर प्रतियोगिता के लिए ये खिलाड़ी चयनित

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि अंडर 15 बालक वर्ग से राजकीय बुनियादी विद्यालय हरनाटांड़ के नीतीश कुमार, मनीष कुमार, वाजिद आलम, मनजीत उरांव, साजिद आलम ,अभिषेक कुमार, राजकुमार, गौतम कुमार, अभिजीत कुमार ठाकुर , इस्तखारआलम, हेमंत कुमार, नमन कुमार,अर्जुन कुमार, दीपक कुमार को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है. इसी प्रकार आयु वर्ग अंडर 17 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में रा रा संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनाटांड़ के अजित कुमार, अनिल कुमार, सोनू उरांव, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, रितेश कुमार, विजय यादव, नवरत्न कुमार, विपिन कुमार, अविनाश कुमार, अजय कुमार, देवदास कुमार, राज किशोर कुमार, आशिक कुमार चयनित हुए हैं. टीम प्रबंधक के रूप में श्याम कुमार चौधरी व ममता कुमारी होंगे.

बिना खेले लौटी बालिका टीम, होगी कार्रवाई

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि बालिका वर्ग से उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनवालिया स्थान महुअवा नरकटियागंज एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बखरी गौनाहा की टीम को उम्र में फर्जी व अन्य प्रमाण पत्रों के जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दोनों टीमों को बिना खेले हुए प्रतियोगिता से बैरंग लौटना पड़ा. इसके संदर्भ में उक्त दोनों प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण के साथ ही अनुशासनहीनता से संबंधित आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version