चनपटिया. कुमारबाग इंजीनियरिंग कॉलेज के 30 से अधिक छात्रों की तबियत रात में खाना खाने के बाद अचानक बिगड़ गई. कॉलेज के मेस में खाने की थाली में छिपकली मिली थी. वहीं खाना खाते ही छात्रों को सिर चकराने एवं उल्टियां होने लगीं. छात्रों की हालत पर कॉलेज प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना डीएम को दी. सूचना मिलते ही डीएम ने जीएमसीएच और सीएचसी चनपटिया को अलर्ट कर दिया. साथ ही उन्होंने कुमारबाग एवं चनपटिया थाने की पुलिस को इसकी सूचना दिए. रात में ही धड़ाधड़ कॉलेज कैंपस में सात एंबुलेंस एवं एक बस पहुंच गई. एक-एक कर पुलिस पदाधिकारियों की गाड़ी भी पहुंचने लगी. बीमार छात्रों को एंबुलेंस से जीएमसीएच बेतिया ईलाज के लिए भेजा गया. जीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्र सकुशल वापस छात्रावास लौट गए. जीएमसीएच के प्रबंधक मो. शाहनवाज ने बताया कि छात्रों की स्थिति सामान्य थी. कुछ छात्र बुरी आशंका से भयभीत थे, उन्हें समझा-बुझा दिया गया. एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि छात्रों के खाने में छिपकली गिर गई थी. सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र की थाली में छिपकली पाया गया. घटना की जांच करायी जाएगी. इधर, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि खाने में छिपकली मिलने की शिकायत मिली. सूचना मिलने पर छात्रों को एहतियातन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. छात्रों के स्वास्थ्य खराब होने का कोई लक्षण नहीं मिलने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छात्रावास भेज दिया.
जांच के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन
प्राचार्य ने बताया कि घटना की जांच के लिए संस्थान की सात सदस्यीय वरिष्ठ प्राध्यापकों की टीम गठित की गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटनाक्रम के दौरान चनपटिया के प्रभारी बीडीओ शारिक अहमद, चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है