बगहा. शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय बगहा के पुराने भवन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीएस के निर्देश पर स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू हुआ. जिसका उद्घाटन जिला जज प्रजेश कुमार, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, बगहा दो पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश सिंह नीरज सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद जिला जज ने उपलब्ध दवाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली एवं मौके पर उपस्थित चिकित्सक धर्मेंद्र कुमार से रक्तचाप की जांच भी करवाई. 15 कोर्ट भवन तक शेड निर्माण कार्य की भी रखी गयी आधारशिला
इन स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को किया गया प्राधिकृत
व्यवहार न्यायालय बगहा में शुरू हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र में दिन के हिसाब से चिकित्सकों को प्राधिकृत किया गया है. इसके साथ ही एक जीएनएम, एक एएनएम व एक परिचारी प्रतिदिन प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें सोमवार को डॉ. अतुल कुमार राय, मंगलवार को डा. रविंद्र कुमार, बुधवार व गुरुवार को डॉ. धर्मेंद्र कुमार, शुक्रवार को डॉ. मुकेश कुमार व शनिवार को डॉ. विकास कुमार रहेंगे. इसके साथ ही जीएनएम कृष्ण कुमार गोयल प्रतिदिन रहेंगे. चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि पहले दिन 20 मरीजों का जांच किया गया और उन्हें उपचार भी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है