24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले,फसलों को हुआ फायदा

जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

मैनाटांड़/इनरवा/गौनाहा. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उनका कहना है कि बारिश से फसलों को काफी लाभ पहुंचा है. धान की फसल में जान आ गयी है. मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार किसान अक्षय कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश प्रसाद पटेल, प्रवीण कुमार, नित्यानंद प्रसाद, जयशंकर महतो, भूषण प्रसाद आदि ने बताया कि पानी के अभाव में सूख रहे धान की फसल में जान सी आ गई है. धान की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित हुआ है. किसानों ने बताया कि अगर यह बारिश नहीं होती तो धान की फसल निश्चित ही मारी जाती और सुखाड़ हो जाता. झमाझम बारिश हुई और धान के खेत में पानी लग गया. विगत कई दिनों से महंगे दाम पर डीजल खरीद कर पटवन कर रहे किसानों ने राहत की सांस ली है. वहीं आगामी दिनों में दलहन की खेती के लिए पानी लाभकारी होगा. उधर तेज हवा से गन्ना खेतों में गिर गया है. जिससे गन्ना किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. उधर दो दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुआ है. लोगों की भीषण गर्मी से निजात मिला है. बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर जलजमाव हो गया है. जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इनरवा प्रतिनिधि के अनुसार मैनाटांड़ में गुरुवार से लगातार हो रही झमाझम बारिश से प्रखंड के लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली. वहीं प्रचुर मात्रा में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे. मालूम हो की बारिश नहीं होने की वजह से एक तो गर्मी से लोग परेशान थे तो वहीं दूसरी किसानों का फसल के ग्रोथ में कमी आ गई थी. खेत में नमी नहीं रहने की वजह से किसानों की फसल अच्छी नहीं हो पा रही थी. लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वही खेतों में पानी भरने से किसानों की फसल अच्छी होगी. बारिश होने के बाद किसान अपने धान की फसल को अच्छी होगी, इस बारिश को किसानों ने वरदान के रूप में माना. गौनाहा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में लगातार रातों दिन हो रही मूसलाधार बारिश से मानव जीवन अस्त-व्यस्त दिखने लगा है. एक तरफ तो किसानों में खुशी के लहर है कि पानी के अभाव में खेतों में पड़े दरार से खेतों की फैसले बर्बाद हो रही थी. धान व गन्ने की फैसले सिंचाई के अभाव में सूखते जा रहे थे तो अब खेतों में हरियाली नजर आने लगी हैं. तो दूसरी तरफ रात दिन के लगातार बारिश से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. पशुओं के लिए चारा घास की परेशानी बढ़ गई है. पूरे गांव से लेकर खेत खलिहान पानी से भर गये हैं. गांव की सभी सड़कें कीचड़ों से लबालब हैं. मूसलाधार बारिश होने से सड़कें वीरान पड़ी है. वहीं सभी पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. अगर ऐसे ही लगातार बारिश होती रही तो गौनाहा प्रखंड के सभी पहाड़ी नदियों में भयंकर बाढ़ आने की संभावना दिखने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें