बगहा. अचानक मौसम बदलने के साथ शनिवार की मध्य रात तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी व उमस भरी मौसम से राहत मिली है. वही दूसरी ओर गन्ना फसल के साथ आम-लीची के लिए बारिश काफी लाभदायक साबित हुआ है. वही खरीफ फसल धान बिचड़ा गिराने के लिए किसानों के खेतों में नमी के साथ खेतों की जुताई किसानों ने शुरू कर दिया है. हालांकि नहरों में पानी समय से नहीं मिलने से किसानों के खेतों में नमी समाप्त हो गया था और किसान बारिश के लिए टकटकी लगाए थे कि अचानक मौसम बदलने के साथ बारिश होने से खेतों की नमी आ गई है और किसानों की खरीफ फसल धान के बुआई की उम्मीद जगी है. बता दें कि विगत एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी उमस भरी मौसम से लोग काफी परेशान थे. लोग अनावश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे थे. लेकिन झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी व उमस भरी मौसम से राहत मिली है. रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर निचले स्थल पर बना जल जमाव बता दें कि बीती रात बारिश होने से शहर में निचले इलाकों में यत्र तत्र सड़कों पर बारिश पानी का बहाव नहीं रहने से पानी का जल जमाव बना हुआ है. जैसे रेलवे स्टेशन परिसर पहुंच पथ मार्ग, रेलवे स्टेशन रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप, मीना बाजार रोड, शास्त्री नगर, गांधी नगर, पारस नगर, अहिरानी टोला, पवरिया टोला समेत अन्य मोहल्ला में सड़क पर जल जमाव बना हुआ है. इस बाबत नगर परिषद बगहा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नप प्रशासन द्वारा कर्मियों की टीम गठित कर एनजीओ की सहायता से सड़क पर बने जल जमाव को चिन्हित कर जल निकासी कराया जा रहा. उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क से पानी का निकासी कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है