24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बगहा में बिंदेश्वरी राय की मौत का कारण बना हाईटेंशन तार, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Bihar News : हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हादसा उस समय हुआ जब अधेड़ बांस काट रहा था. घटना बथवरिया थाने के तिवारी टोला गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के तिवारी टोला गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें 50 वर्षीय बिंदेश्वरी राम की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब बिंदेश्वरी राम सुबह खेत देखने जा रहे थे. परिजनों के मुताबिक अचानक उनका हाथ एक बस से चिपक गया, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. इसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही बिंदेश्वरी राम को करंट लगा, बस से तेज आवाजें आने लगीं और चिंगारियां भी निकलने लगीं.

विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप 

मृतक के परिजन और ग्रामीण आरोप लगाते हुए इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. दरअसल, बिजली विभाग ने गांव में बिजली आपूर्ति के लिए 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार बिछाया था. यह तार मुख्य सड़क के किनारे से गुजरा और इसी दौरान सड़क किनारे लगे बांस के खंभों से टकरा गया, जिससे सभी बांस के खंभों में करंट फैल गया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

क्या बोले थानाध्यक्ष

इस मामले में बथवरिया थाना प्रभारी कामेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिवार में शोक की लहर है. बिंदेश्वरी राम के तीन बेटे जो बाहर काम करते हैं, उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Highway : पटना से बेतिया का सफर होगा सुपरफास्ट, 2 घंटे में तय होगी दूरी, जानें सरकार का 5800 करोड़ वाला प्लान

बोले कार्यपालक अभियंता 

इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि बिंदेश्वरी राम की मौत हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से हुई है. वह सड़क किनारे बांस काट रहा था और उसी दौरान वह तार के संपर्क में आ गया. उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत विभाग मामले की जांच में जुट गया है और उचित कार्रवाई की जा रही है.

इस वीडियो को भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें