बेतिया . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार शाम करीब सात बजे बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान छोटा बरवत निवासी चंद्रिका साह के पुत्र रूपेश कुमार (28) के रूप में की गई है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. रूपेश कुमार चेक पोस्ट पर होटल चलाता था. मृतक के साला राजेश कुमार ने बताया कि उसका बहनोई शुक्रवार की शाम बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को जैसे ही शव गांव में पहुंचा, लोग आक्रोशित हो गए. शव को हवाई अड्डा के समीप सड़क पर रखकर बेतिया-अरेराज पथ को जाम कर दिया. इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने आगजनी भी की. सड़क जाम के कारण करीब एक घंटे तक मुख्य पथ पर आवागमन बाधित रहा. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीपीओ विवेक दीप मौके पर पहुंचे. लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए उनसे शिकायत किया कि हवाई अड्डा के समीप सड़क किनारे बालू लदे ट्रक हमेशा खड़े रहते हैं. जिस कारण यहां अक्सर दुर्घटना होती हैं. एसडीपीओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि यहां सड़क किनारे बालू लदे ट्रक नहीं लगने दिया जाएगा. मामले में उचित कार्रवाई होगी. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. तब सड़क जाम हटाया जा सका. मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष संजय ठाकुर, मिलन तिवारी, कुंदन कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद आदि मौजूद रहें और लोगों को समझाने बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रूपेश दो भाइयों में छोटा था. इसी साल फ़रवरी माह में उसकी शादी हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है