मैनाटांड़. पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मर्जदवा गांव में लगी आग से दो मवेशी जलकर मर गये. वहीं घर में रखे हजारों की संपत्ति भी खाक हो गया. घटना गुरुवार की देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को शॉट-सर्किट से मर्जदवा निवासी उमाकांत साह के घर में आग लग गया. रात होने के कारण आग की लपटों को किसी ने देखा नहीं. तबतक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते देखते उमाकांत साह का घर जलने लगा. घर में बंधी एक गाय और उसका बछड़ा जलकर मर गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं घर में रखे अनाज, नगदी, बर्तन, कपड़ा आदि घरेलू आवश्यक सामग्री जलकर खाक हो गया. उधर शुक्रवार की सुबह पैक्स अध्यक्ष नेसार अहमद ने अगलगी का निरीक्षण कर पीड़ित के लिए प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

