आग से घर जला, तीन बकरियां मरीं
लौरिया अंचल अंतर्गत साठी पंचायत के परसौनी गांव के वार्ड नंबर 1 में रविवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन बकरियों की झुलसने से मौत हो गई है, जबकि घर के सभी सामान जलकर राख हो गये.
साठी. लौरिया अंचल अंतर्गत साठी पंचायत के परसौनी गांव के वार्ड नंबर 1 में रविवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन बकरियों की झुलसने से मौत हो गई है, जबकि घर के सभी सामान जलकर राख हो गये. इस आगलगी में पीड़ित पेनटूल दास के घर में रखे दो साइकिल, तीन बकरियां सहित घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज सहित सभी सामान जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया, तब तक पेनटुल दास का घर जल गया था. आगलगी की सूचना पर सोमवार की सुबह पहुंचे स्थानीय मुखिया पति वीरेंद्र उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को संतावना दिया. वहीं उन्होंने सरकार से सहायता राशि के लिए अंचल कार्यालय से भी सम्पर्क किया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है