आंधी-पानी से युवती की मौत, घर गिरे, फसलों को क्षति
नुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार देर शाम आई आंधी-पानी से बड़ी क्षति हुई है.
बगहा. अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार देर शाम आई आंधी-पानी से बड़ी क्षति हुई है. पिपरसी प्रखंड में नल जल योजना में लगी पानी टंकी गिरने से श्याम बिहारी की 19 वर्षीय पुत्री अनिता कुमारी की दबने से मौत हो गई हैक्षेत्र में 200 घरों के छप्पर आंधी में उड़ गये हैं. आंधी से खेत में लगी केले की खेती को बहुत क्षति हुई है. डेढ़ सौ एकड़ में लगे 1000 से अधिक केले के पेड़ गिर धाराशायी हो गये हैं.नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के खड्डा रेलवे स्टेशन के समीप विशाल पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिरने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया. इससे एक्सप्रेस समेत पैसेंजर ट्रेन रात भर रहा बाधित रही. वहीं बिजली के 70 से अधिक पोल गिरने व तार क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति बाधित रही. सीओ शिवम कुमार ने बताया कि केला का दो सौ एकड़ एवं 100 से अधिक गृहस्वामियों के घर का छप्पर उड़ गया है 600 पेड़ गिरे हैं .मधुबनी में 50 घरों के छप्पर और 100 से अधिक पेड़ गिरे हैं . रामनगर में 40 पेड़ गिरे हैं और 24 घरों का छप्पर उड़ा है. वाल्मिकी नगर में 12 पेड़ गिरे हैं. हरनाटांड़ में 12 पेड़ व नया गांव में एक मकान व बीबीएन कॉलेज की चहारदीवारी गिरी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है