20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार, जेल

प्रखंड के तीन चार थानों की पुलिस ने शराब के साथ दो व अन्य मामलों में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सिकटा. प्रखंड के तीन चार थानों की पुलिस ने शराब के साथ दो व अन्य मामलों में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि पीएसआई राहुल कुमार पुलिस बल के साथ बर्दही चौक पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी बीच सिकटा बाजार की तरफ से एक स्वीफ्ट डिजायर कार आई और पुलिस को देखकर भागने लगी. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान कार से 750 एमएल का एक बोतल हाइलेंडर व 500 एमएल का किंगफिशर बीयर का एक बोतल मिला, जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. कार के चालक गोपालपुर थाना क्षेत्र के शतगढही गांव निवासी सुजीत कुमार यादव (26) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कंगली थाने की पुलिस ने कंगली चौक के पास से बच्चू साह(46) को एक लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वह कंगली का ही रहनेवाला है. थानाध्यक्ष कफील अजहर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. उधर बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मील पर्सा के गुड्डू कुमार, परसौनी के सोनेलाल पटवा व उसके पुत्र अरविन्द कुमार पटवा, धनकुटवा के विसुन साह व श्रीकांत पटेल समेत सिकटा थाना के धर्मपुर निवासी कासीम मियां व तबरेज मियां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इन लोगो के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें