शहर में योजनाओं की जांच के दौरान जमकर बवाल, पहुंचीं पुलिस, मेयर ने मोबाइल छीनने व बदसलूकी के लगाये आरोप
नगर निगम के वार्ड 14 में योजनाओं की जांच के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ है.
बेतिया. नगर निगम के वार्ड 14 में योजनाओं की जांच के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मेयर लिखी हुई गाड़ी को घेर कर कतिपय लोगों ने हंगामा किया. गाड़ी में मेयर बैठी थीं. इस दौरान नारेबाजी भी की गई. बदसलूकी व बंधक बनाने की भी बात कही गई. घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया. इधर, घटनास्थल से मेयर सीधे एसपी कार्यालय पहुंचीं. जहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कई पार्षद व उनके परिजनों पर उनके साथ बदसलूकी करने, मोबाइल फोन छीन लेने समेत अन्य आरोप लगाये.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर महापौर गरिमा देवी सिकारिया वार्ड 14 में योजनाओं की जांच करने पहुंचीं थीं. आरोप है कि इसी दौरान कतिपय लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ बदसलूकी की. जब वहां से लौटने के लिए महापौर अपनी गाड़ी में बैठी तो वहां आधा दर्जन के आसपास लोगों ने महापौर की गाड़ी को घेर लिया. किसी तरह से महापौर वहां से निकलकर सीधे एसपी आफिस में पहुंचीं. महापौर ने एसपी डा शौर्य सुमन से शिकायत कीं. महापौर ने एसपी आफिस में पत्रकारों को बताया कि वार्ड 14 में विभागीय योजनाओं की जांच करने के लिए गई थी. अभी मौके पर मौजूद अभियंता से बात कर रही थी. इसी दौरान कई वार्ड पार्षदों एवं उनके परिजनों ने घेर लिया और बदसलूकी की. मोबाइल भी छीन लिया. वहां महापौर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है. अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. बता दें कि दो दिनों से महापौर गरिमा देवी सिकारिया शहर में चल रही योजनाओं का निरीक्षण कर रही हैं. मंगलवार को उन्होंने कई वार्डों के निरीक्षण कर योजनाओं की धांधली पकड़ी थीं और कार्य को रूकवाते हुए भुगतान पर रोक लगा दिया था.
———————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है