महिला की मौत पर निजी अस्पताल में जमकर हंगामा, पहुंची पुलिस
महिला की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल पहुंच कर जम कर हंगामा किया.
नरकटियागंज. महिला की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल पहुंच कर जम कर हंगामा किया. मृत महिला की पहचान नगर के आर्य समाज मंदिर रोड वार्ड 13 निवासी अली ईमाम की पत्नी आबदा खातून के रूप में की गयी है. महिला की मौत के बाद परिजन सेंट्रल हास्पिटल पहुंचे और जम कर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों का कहना है कि अस्पताल में एक माह पहले आबदा के कंधे का ऑपरेशन करवाया गया था. चिकित्सकों ने कंधे में गलत तरीके से प्लेट लगा दिया गया. चार दिन पहले उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो उसे रेफर कर दिया गया. जब चिकित्सकों से पर्ची की मांग की गयी तो एक्सरे रिपोर्ट गलत दे दिया गया. परिजनों का कहना है कि घाव भरा नहीं और गलत प्लेट लगाये जाने से पूरे शरीर में जहर फैल गया. आक्रोशित परिजन चिकित्सक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे. हंगामे की सूचना पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया. थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने पर आक्रोशित परिजन शांत हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है