वीटीआर में करेंट वाली लोहे की जाल के साथ शिकारी गिरफ्तार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर रेंज स्थित भेड़िहरी वन क्षेत्र के कक्ष संख्या एम-25 से मंगलवार को देर शाम वन कर्मियों ने शिकार के लिए लगायी करेंट वाली लोहे की जाल के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार किया है.
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर रेंज स्थित भेड़िहरी वन क्षेत्र के कक्ष संख्या एम-25 से मंगलवार को देर शाम वन कर्मियों ने शिकार के लिए लगायी करेंट वाली लोहे की जाल के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार किया है. रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि गश्त पर निकले वनपाल नवीन कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों को सूचना मिली कि भेड़िहरी वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या एम-25 के भीमसेनवा पुल के समीप सरेह में शिकार के उद्देश्य से बिजली के करेंट वाली लोहे की जाल लगायी गयी है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी. वहां मौके पर मौजूद एक शिकारी व भटवा टोला निवासी जय नारायण महतो को जाल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शिकार के विरुद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है