Loading election data...

पति पत्नी के पारिवारिक विवाद में पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

मायके में थी पत्नी, पति फोन पर किया बात. फिर शराब के नशे में घर पहुंचा. जिसके बाद पत्नी के कपड़ों को जलाना शुरू किया. जब घर वालों ने मना किया तो देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 8:36 PM

बगहा. मायके में थी पत्नी, पति फोन पर किया बात. फिर शराब के नशे में घर पहुंचा. जिसके बाद पत्नी के कपड़ों को जलाना शुरू किया. जब घर वालों ने मना किया तो देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उक्त घटना बगहा शहर के वार्ड नंबर 8 कैलाश नगर मोहल्ला की है. मृतक वार्ड नंबर 8 निवासी राजू साहनी का पुत्र करण साहनी (26 वर्ष) है. मृत युवक का भाई बिट्टू (जो हैदराबाद में मजदूरी करता है) ने बताया कि उसके भाई करण की पत्नी शीला देवी अपने मां-बाप के पास दिल्ली गयी हुई थी. सोमवार की शाम करण अपनी पत्नी शीला से मोबाइल पर बात किया. उसके बाद दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. जिसके बाद करण शराब के नशे में घर पहुंचा एवं पत्नी के कपड़ों को जलाना शुरू कर दिया. उसे देख घर वालों ने उसे समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद देर रात राजू ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद घरवाले पुलिस के डर से गांव छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पटखौली थाना पुलिस को दी गयी. देर रात पुलिस करण के घर पहुंच कर उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस बाबत पटखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि नगर के वार्ड नंबर 8 कैलाश नगर में एक युवक की आत्महत्या की सूचना मिली है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दी है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या से जुड़े मामलों पर पुलिस जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल घर पर कोई मौजूद नहीं है. मृतक की पत्नी जो दिल्ली गयी हुई थी दिल्ली से वापस घर आ रही है. इसके बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक का भाई बिट्टू ने बताया कि उसके भाई करण की शादी 2015 में चंडी स्थान के प्रभु साहनी की बेटी शीला से हुई थी. कारण का तीन बच्चे भी है. दो बच्चे घर पर ही थे एवं सबसे छोटे बच्चे को करण की पत्नी लेकर दिल्ली गयी हुई थी. इस घटना के बाद बच्चे अपनी दादी के पास है और वह भी घर छोड़कर फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version