घने कोहरा के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक टक्कर में पति की मौत, पत्नी घायल
मंगलवार की अहले सुबह से शीतलहर के बीच घने कोहरा छाया रहने से दिन में भी अंधेरा छाया रहा.
बगहा. मंगलवार की अहले सुबह से शीतलहर के बीच घने कोहरा छाया रहने से दिन में भी अंधेरा छाया रहा. इसी क्रम में बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ में नवका टोला गोबरहिया गांव के समीप तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार दंपति बुरी तरह जख्मी हो गए. जबकि अंधेरा और मौका का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घायल दंपति को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाई. जहां चिकित्सक ने जांच के दौरान ही युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि मृत युवक की पत्नी का इलाज जारी है. चिकित्सक डॉ. तारिक नदीम ने बताया कि महिला की प्राथमिक उपचार के बाद अब स्थिति सामान्य है और वह खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि बाइक सवार मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश महाराजगंज जिला के शीतलपुर गांव निवासी फेकू गुप्ता का 38 वर्षीय पुत्र राम केवल गुप्ता के रूप में हुई है. जबकि राम केवल की 35 वर्षीय पत्नी अनीता देवी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है.
अपनी पत्नी को इलाज के लिए बिहार के प्रतापपुर ला रहा था राम केवल
मृत युवक के परिजनों के अनुसार मंगलवार की सुबह एक बाइक से राम केवल गुप्ता अपनी पत्नी अनीता देवी तथा दूसरे बाइक पर उसके ससुर व साला सवार होकर महाराजगंज से आ रहे थे. जिसमें ससुर व साला आगे-आगे और रामकेवल अपनी पत्नी के साथ पीछे-पीछे आ रहा था. नवका टोला गोबरहिया गांव जंगल के समीप से गुजर रहे थे कि अचानक घना कोहरा छाया. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गयी. सड़क हादसा में राम केवल की मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गयी है. परिजनों ने बताया कि राम केवल गुप्ता अपनी पत्नी अनीता देवी को इलाज के लिए बिहार के प्रतापपुर लेकर जा रहा था कि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर लौकरिया थाना की पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंच कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए मृत युवक के परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है. वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.बोले थानाध्यक्ष
इस बाबत लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चालक फरार है. फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली व चालक की पहचान की जा रही है. मृतक के परिजनों को आवेदन देने के लिए बोला गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है