साठी में घरेलू कलह में पति ने चाकू से गोंद की पत्नी की हत्या, फरार

घरेलू कलह में पति ने पत्नी की चाकू से गोंदकर पहले हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. घटना साठी थाना क्षेत्र के लक्षनौता बारी टोला की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:51 PM
an image

साठी. घरेलू कलह में पति ने पत्नी की चाकू से गोंदकर पहले हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. घटना साठी थाना क्षेत्र के लक्षनौता बारी टोला की है. हत्यारे पति ने वारदात को अंजाम तब दिया, जब पत्नी मंगलवार की सुबह शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान उसने पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दी है. मृत महिला की पहचान गायत्री देवी (36) के रूप में की गई है, जबकि हत्यारा पति गुड्डू साह (40) बताया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गुड्डू साह और उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर चनपटिया में सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. सड़क चौड़ीकरण के दौरान झोपड़ी उजड़ जाने पर सपरिवार अपने पैतृक गांव धमौरा पंचायत के लक्षनौता बारीटोला चले आए, लेकिन आए दिन गुड्डू अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इस बीच गुड्डू साह बाहर कमाने गया था और दो दिन पहले ही घर पर आया था. 14 साल के बड़े बेटे अर्जुन कुमार ने बताया कि उसके पिता गुड्डू सोमवार की रात नशे में घर पहुंचें थे. इसको लेकर इसके पिता व मां के बीच झगड़ा हुआ. फिर मंगलवार की सुबह उसके पति घर से कहीं निकल गये. इधर, सुबह छह बजे गायत्री देवी घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर सरेह में शौच के लिए निकली. उसी समय उसका पति गुड्डू घात लगाए हुए था. जैसे ही गायत्री उसके आसपास पहुंची, उसने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. चीखने की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो गायत्री देवी लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ी हुई थी. हत्यारा पति फरार हो गया था. घटनास्थल पर पहुंची साठी पुलिस ने आरंभिक जांच में पाया कि गायत्री देवी के पेट में चाकू से चार पांच बार मारा गया है. घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई है. घटना की सूचना पर मृतका की बहनें पहुंची. हालांकि बहनों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी. ————– तीन माह पूर्व भी किया था हमला, पहुंचीं थी पुलिस ग्रामीणों की माने तो गुड्डू ने तीन माह पहले भी चाकू से अपनी पत्नी गायत्री पर हमला किया था. उस समय डॉयल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचीं थी. ग्रामीणों ने बताया कि यदि उसी समय पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की रहती तो शायद यह दिन नहीं देखना पड़ता. ग्रामीणों की माने तो गुड्डू हमेशा नशे में रहता था. इसका बड़ा बेटा अर्जुन कुमार (14) मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चला रहा था. ————————- चार बच्चों से छीन गई मां की ममता पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि हत्या तक आ पहुंचा. गायत्री की हत्या के बाद अब गुड्डू साह की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है. घर पर इनके तीन बेटों व एक बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है. सबसे बड़ा बेटा अर्जुन 14 साल का है. जबकि तीन अभी छोटे और अबोध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version