भाइयों व दोस्त संग मिल पति ने ही की थी रिजवाना की हत्या
बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला में गुरुवार की रात्रि रिजवाना खातून की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
बेतिया. बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला में गुरुवार की रात्रि रिजवाना खातून की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने जख्मी पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में रिजवाना खातून का पति मुमताज गद्दी, उसके भाई इमरान गद्दी एवं फैयाज गद्दी शामिल हैं. इसमें शामिल नेपाल के एक अपराधी की पहचान की गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए नेपाल के पर्सा एसपी से संपर्क स्थापित किया गया है. एसपी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बलथर थाना के सड़किया टोला में मुमताज गद्दी के घर धावा बोलकर कतिपय हथियारबंद अपराधियों ने उसकी पत्नी रिजवाना खातून की गोली मारकर हत्या कर दी है. प्रतिरोध करने पर मुमताज गद्दी को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. सूचना पर स्वयं पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया गया. घटना के उदभेदन के लिए एसडीपीओ नरकटियागंज के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने भी निरीक्षण कर साक्ष्य संग्रह किया. मामला प्रथम दृष्टया में ही संदिग्ध लगा. घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य एवं मुमताज के बयान में कही से भी मेल नहीं मिल रहा था. नतीजतन मुमताज को हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस के समक्ष सच बताया.
एसपी ने बताया कि मुमताज का अवैध संबंध किसी अन्य महिला के साथ था. जिसका विरोध पत्नी रिजवाना खातून कर रही थी. एसपी ने बताया कि मुमताज पूर्व से ही मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी में लिप्त रहा है. उसने नेपाल के एक अपराधी एवं दो भाईयों को सहयोग में लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और स्वयं को भी जख्मी कर लिया. पुलिस ने मुमताज एवं उसके दोनों भाईयों फैयाज एवं इमरान गद्दी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुमताज गद्दी के घर से सर्च के दौरान नौ पैकेटों में रखा 4.25 किलोग्राम चरस भी बरामद किया गया है.
पुरस्कृत होंगे पुलिस कर्मीएसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि घटना के उद्भेदन में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. एसआईटी में नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, मैनाटांड़ पुलिस निरीक्षक, बलथर एवं गोपालपुर थानाध्यक्ष के अलावे डीआइओ के अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है