दोस्त को फाेन कर बोला, नदी में कूदने जा रहा हूं

मां की डांट से नाराज किशोर ने गंडक नदी पर स्थित पनियहवा रेल सह सड़क पुल से नदी में छलांग लगा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:00 PM

हरनाटांड़ (पचं). मां की डांट से नाराज किशोर ने गंडक नदी पर स्थित पनियहवा रेल सह सड़क पुल से नदी में छलांग लगा दी. इसकी सूचना पर यूपी प्रशासन की तरफ से एसडीआरएफ की टीम भेजी गयी. उसकी खोज की जा रही है. अभी तक उसे बरामद नहीं किया जा सका है.जानकारी के अनुसार यूपी से सटे बिहार के लौकरिया थाने के नीतीश नगर गांव का रहने वाला नौशाद आलम (17) शनिवार को मां के डांटने से नाराज होकर खड्डा थाने के पनियहवा रेल सह सड़क पुल पर पहुंच गया. मोबाइल से अपने एक दोस्त समीर को फोन किया. कहा नदी में कूदने जा रहा हूं. शर्ट, चप्पल, मोबाइल फोन पुल पर रखकर नदी में कूद गया. उत्तर प्रदेश खड्डा थाने के सालिकपुर चौकी के सिपाहियों ने स्थानीय नाविकों की सहायता से उसकी तलाश शुरू की. नौशाद का कुछ पता नहीं चल पाया है. मोबाइल फोन के जरिए उसके विषय में जानकारी प्राप्त हुई, तो परिजनों को सूचना दी गयी. लापता किशोर के पिता शफीक आलम की पहले ही मौत हो गयी है. दो भाइयों में वह छोटा था. उसकी मां आसमा गांव में घूमकर चूड़ी बेचती है. अपने दोनों बेटे के साथ जीविकोपार्जन करती है. बड़ा भाई शमशाद आलम पढ़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version