20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालयों में बिचौलियों को चिन्हित कर करें विधिसम्मत कार्रवाई : डीएम

जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बिना कार्य जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालयों में बिचौलियों की भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया है.

बेतिया. जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बिना कार्य जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालयों में बिचौलियों की भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं गड़बड़ी पायी जायेगी तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने संबंधित कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारियों को ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्रोतों से यह जानकारी मिल रही है कि कुछ सरकारी कार्यालयों में कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति नहीं अपनायी जा रही है. आमजनों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आमजनों, गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए सरकार की लाभकारी योजनाओं के स्वीकृति अथवा क्रियान्वयन में बिचौलियों के हावी होने की शिकायत मिल रही है. ऐसा कृत्य करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रवृति पर रोक लगाना नितांत आवश्यक है. इसके लिए सभी नियंत्री अपने अधीस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के कार्यों की सतत निगरानी करें. कार्यालयों का निरंतर निरीक्षण करते रहे. उन्होंने जिले के सभी संबंधित कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारियों को इस पर रोक लगाने एवं बिचौलियों को चिन्हित करते हुए उन पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इसमें किसी तरह की लापरवाही अथवा शिथिलता पायी जाती है तो संबंधित कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारी सहित कर्मियों को भी दोषी माना जायेगा. उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में सरकारी कार्यालयों में आने वाले आमजनों को बेहतर सुविधा मिले, इसे सुनिश्चित करें. उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने. उनकी समस्याओं और शिकायतों का नियमानुकूल त्वरित समाधान कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी कार्यालयों, शाखाओं के ससमय संचालन पर विशेष ध्यान रखेंगे. वे स्वयं समय का अनुपालन करेंगे ही साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों की ससमय उपस्थिति भी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार लाते हुए तत्परतापूर्वक विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों को निष्पादित करेंगे. कार्यों के ससमय निष्पादन में पदाधिकारी अभिरूचि लें. उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सतत निगरानी करें तथा कार्य प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें. कार्यालयों का निरीक्षण करें. अगर कोई अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मी कार्यों के निष्पादन में अभिरूचि नहीं ले रहे हैं अथवा कोताही बरत रहे हैं तो उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने आमजनों से अपील की है कि किसी भी सरकारी कार्यालयों में गड़बड़ी या अवैध राशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत करें. तुरंत जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें