बिना सूचना बैठक से गायब 106 बीएलओ से किया गया जवाब

तलब बीएलओ को 1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का मिला निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 7:41 PM

बगहा. वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर आयोजित बैठक से बिना सूचना गायब 106 बीएलओ से जवाब तलब किया गया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर जवाब प्रखंड कार्यालय को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया है. इसकी जानकारी प्रखंड बगहा 2 के बीडीओ विड्डू राम ने दी. उन्होंने बताया कि मतदाताओं के सत्यापन को लेकर डोर टू डोर अभियान चलेगा. बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों के सभी घरों का सर्वे कर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. साथ ही साथ मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जाएगा. इसके अलावा वैसे मतदाता जो विस्थापित हो चुके हैं या फिर मृत हो चुके हैं उनका नाम भी मतदाता सूची से विलोपित किया जाएगा. इसके अलावा वैसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या 1400 अधिक है वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करें. वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र भी बनाया जाएगा. इसको लेकर बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में कार्य शुरू कर दें. उक्त बातें प्रखंड बगहा दो बीडीओ सह सहायक निर्वाचित पदाधिकारी वाल्मीकिनगर विधानसभा के विड्डू राम ने कही. वे शुक्रवार को बगहा दो प्रखंड सभागार में वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान स्तरीय पदाधिकारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि 1400 अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों की सूची तैयार करें. साथ ही साथ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के सत्यापन को लेकर कार्य शुरू कर दें. डोर टू डोर हाउस सर्वे कर मतदाताओं का सत्यापन करें एवं वैसे मतदाता जिनकी मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि हो या फिर जिन मतदाताओं मृत्यु हो चुके हैं या फिर विस्थापित हो चुके हैं वैसे मतदाताओं की सूची तैयार कर मतदाता सूची से उनका नाम भी विलोपित करें. ताकि त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार किया जा सके. इस पर वाल्मीकिनगर विधानसभा के बीएलओ आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version