काश ! शहर की इन सड़कों से भी गुजरता मुख्यमंत्री का काफिला

आगामी 23 दिसंबर से मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की शुरुआत बेतिया से हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:58 PM

बेतिया. आगामी 23 दिसंबर से मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की शुरुआत बेतिया से हो रही है. इसको लेकर बीते एक पखवारे से पूरा जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. सीएम के भ्रमण के लिए चयनित गांवों का कायाकल्प हो रहा है तो वहीं शहर की एक जर्जर सड़क की भी मरम्मत युद्धस्तर पर जारी है. बताया जा रहा है कि सीएम का काफिला शहर के इस रास्ते से गुजर सकता है, ऐसे में नगर निगम ने न सिर्फ इस सड़क से अस्थायी अतिक्रमणों को हटा दिया, बल्कि सड़क को चकाचक करने का काम शुरू कर दिया गया.

हम बात शहर के शहर के सर्किट हाउस से संत कबीर चौक व नगर भवन व ऑडिटोयरिम तक के सड़क की कर रहे हैं. यह सड़क एक सप्ताह पहले तक जर्जर थी. सागर पोखरा से ऑडिटोयिरयम व जीएमसीएच तक गढ्ढे हो गये थे. राहगीरों को हिचकोले खाने पड़ते थे. जबकि सोआ बाबू चौक पर तो राहगीर सड़क की जर्जरता से गिरकर जख्मी भी होते थे. लेकिन जैसे ही सीएम का सभावित कार्यक्रम बना तो इस सड़क को चकाचक करने का कार्य शुरू कर दिया गया. कल तक बजट का अभाव बताने वाले जिम्मेवार अफसर अब इस सड़क मरम्मती की निरीक्षण करने में जुट गये. जबकि शहर की अन्य सड़कों की हालत और भी खस्ता हो चली है. हॉस्पिटल रोड, इमली चौक रोड, केआर रोड, राजड्योढ़ी, जमादार टोला, आलोक भारती रोड, लाल बाजार, राजगुरू चौक रोड, छावनी रोड, खुदाबख्श चौक से नगर थाना रोड, कोतवाली चौक रोड, संतघाट रोड समेत सभी सड़कों की स्थिति खस्ता है. लेकिन इसके निर्माण या मरम्मती को लेकर अभी तक कोई भी कवायद होती नहीं दिख रही है. ऐसे में चर्चा है कि काश सीएम का काफिला शहर की इन सड़कों से भी गुजरता तो कम से कम इन सड़कों के दिन तो बहुर जाते.

शहर की तीन प्रमुख सड़कों का निर्माण में फंसा है पेच

यूं तो शहर की अमूमन सभी सड़कें ही जर्जर स्थिति में हैं. लेकिन इसमें शहर की तीन प्रमुख वैसी सड़कें हैं, जिसमें निर्माण में पेंच फंसा हुआ है. जबकि इन सड़कों के निर्माण के लिए बकायदा करीब 7 करोड़ से अधिक का डीपीआर बना कर भेजा जा चुका है. राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने का दावा भी किया जा रहा है, लेकिन निर्माण है कि शुरू ही नहीं हो रहा है. इन सड़कों में शहर में कालीबाग ओपी चौक से जमादार टोला होकर मनुआपुल तक, संत तरेसा रोड में कमलनाथनगर में खीरी पेड़ माड़ से सुप्रिया रेाड एनएच 727 तक और जोड़ा शिवालय के पास राजड्योढ़ी के पूर्वी गेट से राजकचहरी ऑटो स्टैंड तक की सड़क शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version