लौरिया . थानाक्षेत्र के मठिया पंचायत के आधा दर्जन लोगों की संदिग्ध मौत मामले में अब प्रशासनिक कार्यवाही तेज हो गई है. एक तरफ जहां नशे के अत्यधिक सेवन से मौत होने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं गांव में तैनात मेडिकल की दस टीमें ग्रामीणों के हेल्थ की जांच कर दवाईयां वितरित कर रही हैं. लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी जा रही है. इतना ही नहीं गांव में प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए हैं.
वहीं आधा दर्जन संदिग्ध मौतों की सूचना पर रविवार की देर रात प्रभारी डीएम सह डीडीसी सुमित कुमार व एसपी डॉ शौर्य सुमन भी गांव में पहुंचे. प्रभारी डीएम व एसपी ने मृतक के परिवारों से मुलाकात व मामले में जानकारी हासिल की. मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी निर्देशित किया. इधर, प्रशासन की ओर से विज्ञप्ति जारी कर शराब पीने से मौत की बात को निराधार बताया गया है. मामले में डीएम ने इस प्रकरण की जांच के लिए चार सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है. इस कमिटी में नरकटियागंज एसडीएम सुर्यप्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ रंजन कुमार, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मुतुर्जा अंसारी व मद्य निषेध अधीक्षक मनोज कुमार सिंह शामिल हैं. डीएम ने मामले की जांच कर रिपोर्ट की मांग की है. ताकि मौतों का मामला स्पष्ट हो सके. बता दें कि मठिया पंचायत में बीते तीन दिनों में गांव के प्रदीप, नेयाज, मनीष, सुरेश एवं शिव राम की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. बता दें कि मठिया पंचायत में बीते तीन दिनों में गांव के प्रदीप, नेयाज, मनीष, सुरेश एवं शिव राम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. प्रथम दृष्टया जांच के पहुंचें प्रभारी सीएस डॉ मुर्तुजा अंसारी ने दो की मौत अत्यधिक नशे से सेवन से होने की पुष्टि की थी. जबकि अन्य मौतों का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था. लिहाजा अब चार सदस्यीय प्रशासनिक टीम मामले की जांच में जुट गई है.गांव में तैनात की दस मेडिकल टीमें
लौरिया. मठिया पंचायत में मेडिकल की दस टीमें लगाइ गई है. टीम ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ले रही है. टीम में डॉ दिलीप कुमार, डा आई हक, डॉ जीतेन्द्र काजी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के मेडिकल कर्मी शामिल है. इस दौरान ठंड से बचने एवं स्वास्थ्य संबन्धित जानकारी दी गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार ने बताया कि ग्रामीण के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरण किया जा रहा है.अलाव की हुई व्यवस्था, कंबल का होगा वितरण
लौरिया. मठिया गांव में अंचल प्रशासन की ओर से गाव के दो दर्जन जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. सीओ नीतेश कुमार सेठ, बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों के देखरेख में जगह चिन्हित कर अलावा की व्यवस्था की गई है. मठिया गांव में अंचल प्रशासन द्वारा कंबल भी वितरित किए जायेंगे. इसके लिए सूची तैयार की जा रही है. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम को लेकर एहतियात बरतने की अपील की गई है.सियासत शुरू, मठिया पहुंचे माले विधायक ने सरकार पर उठाये सवाल
लौरिया. मठिया में संदिग्ध मौत मामले में सियासत शुरू हो गई है. सोमवार को भाकपा माले का तीन सदसीय टीम सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में मठिया पहुंचा और मृत के परिवारों से मुलाकात की. विधायक ने पुलिस प्रशासन पर मृतक के परिवारों व ग्रामीणों पर दबाव डालने का आरोप लगाया. कहा कि लोगों को अपनी बात कहने की आज़ादी भी छिना जा रहा है. मौके पर इंसाफ मंच जिला सचिव फरहान राजा व माले नेता सुनील यादव मौजूद रहे. इधर, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में मुलायम यादव, अभिषेक चौबे व श्रीराम गांव में पहुंचें. मुकेश यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है