14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bettiah News : सीतामढ़ी में महिला ने तीन बच्चों संग तालाब में कूद कर दी जान

Bettiah News : बेला थाने के श्रीरामपुर गांव की घटना

Bettiah News : बेला (सीतामढ़ी). बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में मंजू (30) ने पति से फोन पर हुए मामूली विवाद को लेकर घर में आग लगाने के बाद तीन बच्चों संग तालाब में कूद कर जान दे दी. बुधवार को सुबह तालाब से चारों का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

कुछ ही देर में तालाब के पास स्थानीय समेत आसपास के गांवों के हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल व पूछताछ करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया.

बाद में एसपी मनोज कुमार तिवारी के घटनास्थल पर पहुंचने पर मुखिया भारत भूषण समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति लुधियाना में सिलाई का काम करता है.

मंगलवार की शाम फोन पर विवाद के बाद महिला ने घर में आग लगा दी. उसके बाद बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. इनमें श्रीरामपुर गांव निवासी संजीव कुमार की पत्नी मंजू देवी (30), पुत्र आर्यन कुमार (6), पुत्र सुशांत कुमार (4) व पुत्र हिमांशु कुमार (2) के रूप में हुई है.

Bettiah News : सिलिंडर निकाल कर ग्रामीणों ने घर को ब्लास्ट होने से बचाया

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की शाम बनवारी साह की पुत्रवधू छत पर तुलसी के पौधे के पास दीप जलाने गयी. वहां से संजीव के घर से धुआं निकलते देख उसने शोर मचाना शुरू किया. ग्रामीण पहुंचे, तो देखा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ है.

बिजली से आग लगने की आशंका होने पर सुशील ने लाउडस्पीकर से घटना की जानकारी दी. बिजली मिस्त्री को जल्द आने का आग्रह किया. रामईश्वर नामक मिस्त्री के पहुंचने से पहले ग्रामीण ताला तोड़ने में जुट गये थे. ताला टूटने पर अंदर से आग की लपटें बाहर निकल रही थीं.

अंदर में दो गैस सिलिंडरों को देख रामईश्वर, रामबाबू साह व ग्रामीणों ने दोनों सिलिंडरों को बाहर निकाला. इधर ग्रामीण आग पर पानी फेंकने लगे थे. प्रयास का परिणाम यह रहा कि अंदर में बाइक व जेवरात समेत चार लाख का सामान तो जल गया, लेकिन घर ब्लास्ट होने से बच गया.

Bettiah News : मेलाें में महिला को घर जाने के लिए लाउडस्पीकर पर घोषणा करायी

लोगों को लगा कि महिला घर में ताला लगाकर नरगा एवं मलाही गांव में लगे जन्माष्टमी का मेला देखने चली गई होगी. लोगों ने दोनों मेलाें में महिला को घर जाने के लिए लाउडस्पीकर पर घोषणा करायी. उसके मायके शिवनगर मेें तलाश करते हुए मंजू के पिता ठागा साह को भी जानकारी दी. देर रात तक खोजबीन करने के बाद भी महिला व बच्चों का पता नहीं चला.

Bettiah News : मंजू एवं उसके पति संजीव में फोन पर हुआ विवाद

बुधवार को सुबह लोगों की नजर तालाब में उपलाते शवों पर पड़ी. इसके बाद एक-एक कर चारों शवों को बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने बताया कि मंजू का पति संजीव लुधियाना में रहकर सिलाई का काम करता है. लुधियाना में ही उसकी साली एवं पति भी रहते हैं.

लुधियाना में संजीव ने किसी के घर उल्टी कर दी. उसने संजीव की साली को उल्टी साफ करने को कहा. उसने इसकी शिकायत श्रीरामपुर गांव में बच्चों के साथ रह रही अपनी बड़ी बहन मंजू से की. इसके बाद मंजू एवं उसके पति संजीव में फोन पर विवाद हुआ.

कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मंजू मेला घूमने के लिए पांच हजार रुपये मांग रही थी. रुपये नहीं मिलने पर उसने यह कदम उठाया है. पुलिस निरीक्षक रमाशंकर कुमार ने बताया कि उसके पिता ठागा शाह के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

Bettiah News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें