नरकटियागंज. नगर के एक निजी क्लिनिक में मंगलवार को आठ माह के बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना कृषि बाजार रोड स्थित एक शिशु रोग चिकित्सक के क्लीनिक में घटी. मृत बच्चे की पहचान बारवा परसौनी निवासी अलाउद्दीन अंसारी के बेटे अयान अंसारी आठ माह के रूप में हुई है. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया हंगामा होता देख चिकित्सक और अन्य स्टाफ क्लिनिक छोड़ फरार हो गए. परिजनों के अनुसार, अयान की तबीयत बिगड़ी थी. उसे शिशु रोग चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने इंजेक्शन और दवा दी. इसके बाद बच्चे की हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जब बच्चे की मौत हो गई, तब डॉक्टर ने उसकी नाजुक हालत बताकर रेफर कर दिया. परिजनों का बच्चे की मौत के बाद रो रोकर बुरा हाल था.इधर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोविंद शुक्ल ने बताया कि परिजन बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लेकर आए थे. बच्चा लगभग आधे घंटे पहले मर चुका था. उसके बाद मृत बच्चे के शव को लेकर परिजन चले गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है