संजय जायसवाल मेरे दोस्त हैं, इनको जिताकर भेजिए, भाजपा बनाएगी बड़ा आदमी: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल के कार्यों की खूब सराहना की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:04 PM

बेतिया . बड़ा रमना मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल के कार्यों की खूब सराहना की. डॉ संजय को अपना दोस्त बताते हुए उन्होंने कहा कि आपका यह सांसद दिखने में भोला भाला है, लेकिन आपके लिए, यहां के विकास के लिए यह दिल्ली में मुझसे भी लड़ जाते हैं. इस दौरान अमित शाह से लोगों से कहा कि इस बार डॉ संजय को फिर से जीताकर भेजिए, इनको बड़ा आदमी बनाने का कार्य भाजपा करेगी. सांसद की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बेतिया से पटना दीघा नया एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है. गोरखपुर से सिलीगुड़ी नयी एक्सप्रेस वे के निर्माण की स्वीकृति दिलाने में अहम योगदान रहा है. बेतिया रेलवे स्टेशन को नया रुप देने का काम हो रहा है. मेडिकल कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, वाल्मीकिनगर में लैंड कस्टम, 1.75 लाख लोगों को घर, 2.25 लाख लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, 5.44 लाख महिलाओं को रसोई गैस, 7.64 लाख लोगों को हर माह 5 किलो मुफ्त अनाज, 5.33 लाख लोगों को नल से जल का लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि मक्का का दर सरकार ने 2090 निर्धारित किया. यदि कोई भी किसानों का मक्का नहीं खरीदता है तो वें सीधे नेफेड के पोर्टल पर जाये और निर्धारित दर पर अपना मक्का बेंच सकते है. उन्होंने यहां के 5 चीनी मिलों का जिक्र करते हुए यहां ईथनॉल प्लांट से किसानों के फायदा मिलने की बात कही. सभा की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने किया. जबकि संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष रुपक कुमार श्रीवास्तव ने किया. सभा की शुरूआत उन्होंने चंपारण की धरती को नमन करते हुए की. कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत यहीं से हुई है. बापू को नमन करते हुए उन्होंने पंडित राजकुमार शुक्ल, शेख गुलाब व महारानी जानकी कुंअर को भी याद किये. जिले के प्रसिद्ध मां कालीधाम, मदनपुर, पटजीरवा, भंगहा मंदिर को भी उन्होंने संबोधन की शुरुआत में प्रणाम किया. सभा को भाजपा उम्मीदवार सह सांसद डॉ संजय जायसवाल, सुनील कुमार, मंत्री रेणु देवी, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, पूर्व मंत्री विधायक नारायण प्रसाद, विधायक उमाकांत सिंह, शालिनी मिश्रा, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार सिंहा, प्रकाश राय, रश्मि वर्मा, पूर्व विधायक राजेश सिंह, राजन तिवारी, बीरबल यादव, पूर्व विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. मंच पर दीपेंद्र सरार्फ, प्रतीक एडवीन शर्मा, धनरंजन कुशवाहा, राजन सोनी आदि भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version