16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार की ठोकर से ढाई वर्ष के मासूम की मौत

थानाक्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली गांव के वार्ड पांच निवासी महेन्द्र पासवान के ढाई वर्षीय पुत्र सावन की कार के ठोकर से मौत हो गई.

लौरिया. थानाक्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली गांव के वार्ड पांच निवासी महेन्द्र पासवान के ढाई वर्षीय पुत्र सावन की कार के ठोकर से मौत हो गई. घटनास्थल से कार चालक कार छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार की रफ्तार तेज थी. इसी दौरान दरवाजे पर खेल रहे मासूम को कार की ठोकर लग गई. मामले में कार को पुलिस जब्त कर थाने ले गई. कार गोनौली डुमरा पंचायत के वार्ड सात निवासी अजय सहनी की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मृत बच्चे के पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. प्रवासी मजदूर की लुधियाना में करंट लगने से मौत मैनाटांड़. मैनाटांड़ प्रखंड के इनरवा पंचायत के खम्हियां गांव के एक प्रवासी मजदूर की लुधियाना में करंट लगने से सोमवार को मौत हो गई. वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चित्कार मच गया. इधर मंगलवार को शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई. मृतक की पहचान सिकंदर साह के 20 वर्षीय पुत्र तरसन कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तरसन कुमार लुधियाना संगुर में वह धान मंडी में काम करता था. वह अपने परिवार के सुनहरे भविष्य को संवारने को लेकर दो माह पहले मजदूरी करने लुधियाना गया हुआ था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर थी. मृतक के पिता सिकंदर साह ने बताया कि सोमवार की सुबह उनका बेटा उनसे बात किया और बोला कि पिताजी मैं काम के लिए अब निकल रहा हूं. कुछ घंटे बाद सूचना मिली कि आपके बेटा काम करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया है. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के माता रिता देवी, पिता सिकंदर साह सहित परिजनों में चीत्कार मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें