तालाब में डूबने से मासूम की मौत

नगर में सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे पोखर में डूबने से मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:44 PM
an image

बगहा. नगर में सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे पोखर में डूबने से मौत हो गई. मामला पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड 11 नरईपुर मोहल्ले में स्थित तालाब में डूबने करीब सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मृत बच्चे की पहचान नरईपुर अस्थायी मोहल्ला निवासी मो.आरिफ खान के करीब सात वर्षीय पुत्र मो.तौफिल उर्फ भुवर के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों की माने तो मोहल्ला के समीप तालाब के समीप मो तौफीक बच्चों के साथ खेल रहा था कि अचानक उसका पैर फिसलने के कारण वह पोखर में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई .इधर,मृतक के परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति सोमवार को खेलने गया था. लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचने के बाद मो.तौफिल की खोजबीन की गई. वहां कुछ बच्चों ने बताया कि आपका बच्चा पोखरा में गिर गया हैं.परिजन एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं स्थानीय तैराक व लोगों के सहयोग से पोखर में खोजबीन शुरू की गई. लेकिन तौफील का कोई सुराग नहीं लगा तो लोगों ने मछुआरों का बड़ा जाल फेंका शव को पानी से बाहर निकाला गया. वहीं इस दौरान मृतक के मां लवली का रो रोकर बुरा हाल था .वही मंगलवार की सुबह परिजनों ने स्थानीय कब्रिस्तान में बच्चों को खाक किया. गौरतलब हो कि करीब डेढ़ साल से मृतक के परिजन मो.आरिफ खान और उसकी पत्नी लवली नगर के वार्ड 12 स्थित झोझी साह के किराये के मकान में रहते हैं. वहीं हृदय विदारक घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब तो बनाया दिया गया लेकिन चारों तरफ से घेराबंदी नहीं की गई हैं. जिससे घटना होने की आशंका बनी रहती हैं. जिसको लेकर तालाब की घेराबंदी करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version