गन्ने के खेत में मुंह बंधी मिली मासूम, दुष्कर्म का प्रयास
शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है.
नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. हालांकि लोगों की आने की आहट सुन आरोपित मौके पर ही बच्ची को छोड़ फरार हो गया है. ग्रामीणों को वह बच्ची गन्ने की खेत में मुंह बंधी हुई मिली. मामले में बच्ची की मां ने गांव निवासी घुईल पासवान उर्फ सुरज कुमार को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही. आरोपित युवक फरार है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची के पिता सुबह में ईंख काटने के लिए खेत में गए थे. बच्ची भी उनके साथ खेत में गई थी. सुबह छह बजे पिता बच्ची को घर से खाना भेजवाने को कह घर भेज दिया. बच्ची जब घर जा रही थी तो गांव का ही एक शादीशुदा युवक रास्ते में पकड़ लिया. पहले वह रुपए देने का लालच दिया जब बच्ची रुपए लेने से इंकार की तो वह उसका मुंह बांधकर गन्ने की खेत में ले गया. गन्ने की खेत में दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. उसी दौरान गांव के कुछ लोग गन्ने की खेत की तरफ जा रहे थे. लोगों की आने की आहट पर आरोपित युवक बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया. खेत में लोगों को बच्ची मुंह बंधी हालत में मिली. उसके बाद लोगों ने बच्ची के माता-पिता को इसकी सूचना दी. बच्ची द्वारा आरोपित का नाम पता बताए जाने के बाद उसके परिजन आरोपित के घर पहुंचे तो वह घर पर नहीं था. जिसके बाद बच्ची को लेकर उसके माता-पिता थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है