रामनगर. हरिनगर-भैरोगंज स्टेशन के बीच नव दोहरीकरण रेल पटरी का निरीक्षण मुख्य संरक्षा आयुक्त सुमय मित्रा ने किया. इस मौके पर डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. एक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे रेलवे के वरीय अधिकारियों ने हरिनगर से भैरोगंज स्टेशन के बीच स्पीड ट्रायल भी किया. करीब 127 किलोमीटर की रफ्तार तक ट्रेन का स्पीड टेस्ट हुआ. इसके साथ ही उक्त टीम के अधिकारियों ने स्टेशन के ऑपरेटिंग रूम में पैनल बोर्ड व अन्य सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं की जांच भी किया. बताते चलें कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे के स्पेशल ट्रेन से वरीय अधिकारियों की एक टीम पहुंची. जिसमें निरीक्षण मुख्य संरक्षा आयुक्त सुमय मित्रा की उपस्थिति में इनके हाल में तैयार नव दोहरीकरण पटरी पर स्पीड ट्रायल किया गया. उक्त टीम में एआरम रविंद्र नाथ राय समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे. मौके रामनगर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, थानाध्यक्ष ललन कुमार व स्थानीय स्टेशन के रेल के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है