19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की टीम ने किया दोहरीकरण विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

नरकटियागंज सुगौली रेलखंड के चनपटिया-कुमारबाग के बीच चल रहे रेल दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

बेतिया : नरकटियागंज सुगौली रेलखंड के चनपटिया-कुमारबाग के बीच चल रहे रेल दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण गुरुवार को रेलवे अधिकारियों की टीम ने किया. टीम में शामिल अधिकारियों का नेतृत्व पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान विद्युत इंजीनियर राजेन्द्र कुमार चौधरी ने किया. इन्होंने विंडो ट्रॉली से रेल ट्रैक के बगल में हुए विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण किया. उसके बाद चनपटिया रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज, अर्थिन कार्य, बांड कार्य एवं ओवर हेड इलेक्ट्रिक(ओएचई) और सेफ़्टी कार्यों का गहन रूप से जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित रेल अधिकारियों से सीआरएस निरीक्षण के पहले हरहाल में कार्यों को पूरा कर लेने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्य विद्युत इंजीनियर प्रेम प्रकाश शर्मा, उपमुख्य विद्युत अभियंता अमित कुमार, उपमुख्य विद्युत अभियंता एसएन राय, जक्की अनवर, पंकज कुमार, राजेश कुमार आदि भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें