आंधी से ट्रैक पर गिरा तार, डेढ़ घंटे खड़ी रही इंटरसिटी एक्सप्रेस

आंधी पानी के चलते बगहा पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 1502 के ट्रैक पर आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब 1 घंटा 35 मिनट तक ट्रेन लाइन संख्या एक पर खड़ी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:05 PM

मझौलिया. आंधी पानी के चलते बगहा पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 1502 के ट्रैक पर आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब 1 घंटा 35 मिनट तक ट्रेन लाइन संख्या एक पर खड़ी रही. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जिसके कारण पटना जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि 5.30 बजे पूर्वाह्न से रेल सेवा बहाल होने तक सुगौली तथा बेतिया की तरफ से आने वाली कोई ट्रेन का टाइमिंग नहीं था. इधर सूचना मिलते ही टेक्नीशियन के आने के उपरांत एक घंटा 35 मिनट के बाद रेल सेवा बहाल हो गई. बताया जाता है कि मझौलिया स्टेशन से जैसे ही इंटरसिटी एक्सप्रेस खुली वैसे ही पूर्वी रेलवे गुमटी फाटक पार करने के लगभग 500 मीटर की दूरी पर इंजन में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण ट्रेन रुक गई किसी भी प्रकार की अन्य समस्या नहीं हुई. वही लोकल जाने वाले यात्री टेंपो पैदल या अन्य सवारी से नानोसती के तरफ बस पकड़ने के लिए रवाना हुए तथा वैकल्पिक व्यवस्था कर ई-रिक्शा से राजघाट-सुगौली बाईपास सड़क मार्ग से रवाना होने की भी खबर है. इस संदर्भ में सहायक रेलवे स्टेशन मास्टर वेद प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि डबल लाइन होने के वजह से रेल सेवा बाधित नहीं रहा. रेल लाइन पर आंधी के कारण बिजली तार में फाल्ट आ गया था, उसे फाल्ट को दुरूस्त के उपरांत रेल सेवा शुरू कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version