नगर परिषद कार्यालय में बंद हो पार्षद प्रतिनिधियों की दखलंदाजी
नगर के एक कांपलेक्स में रविवार को शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच की बैठक संपन्न हुई.
By Prabhat Khabar News Desk |
September 22, 2024 10:07 PM
—- शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच की बैठक संपन्न
नरकटियागंज . नगर के एक कांपलेक्स में रविवार को शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व सभापति सुनील कुमार ने की. जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष अतमजद अली ने की. बैठक को संबोधित करते हुए मंच के मुख्य संरक्षक अखिलेश राज ने कहा कि विगत कई महीनो से जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन एवं नगर प्रशासन को लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया कि वार्ड नंबर 1, वार्ड 9 एवं वार्ड 25 में जो रोड नाला का कार्य हुआ, वह एक महीने में ही ध्वस्त एवं जगह-जगह टूट गया, लेकिन संवेदक के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई एवं रिकवरी का कार्य आज तक नहीं हुआ. वही मंच के संस्थापक अध्यक्ष सागर श्रीवास्तव ने बताया कि नगर परिषद में प्रतिनियुक्ति पर गंडक के कर्मचारी संवेदक बनकर एवं लेखपाल तथा जेई को अभी तक हटाया नहीं गया. ना ही उन पर एफआईआर दर्ज की गई, जो प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है. मंच की ओर से एनजीओ द्वारा सफाई व्यवस्था मानक के अनुरूप कार्य नहीं किये जाने पर आक्रोश जताया गया और एनजीओ को रद्द करने की मांग की गयी. बैठक के दौरान अवारा पशुओं को हटाने, वार्ड पार्षद के प्रतिनिधियों को कार्यालय के कार्यों से अलग करने, त्योहारों को देखते हुए रेलवे ओवरब्रिज के लाइटों को दुरुस्त करने आदि की मांग की गयी. बैठक में मंच के नगर प्रभारी बिट्टू जायसवाल उपाध्यक्ष, अफ्फान हसन, सुधीर गुप्ता, जाहिद हुसैन, झुना मियां सोशल मीडिया, प्रभारी अंशु सिंह नगर सचिव मनोज वर्मा, सरवन गुप्ता, घनश्याम शर्मा, गुड्डू रावत, जावेद आलम, रणविजय तिवारी, आजम, रिया जी, मदन प्रसाद आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है