मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस
शम्श टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से संचालित चंपारण नर्सिंग कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
साठी . इंटरनेशनल नर्सेज डे के अवसर पर साठी कटहरी स्थित शम्श टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से संचालित चंपारण नर्सिंग कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के सचिव ओबैदुर रहमान व कॉलेज के प्राचार्य अभय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया गया. सचिव ओबैदुर रहमान ने कहा कि चिकित्सा सेवा में नर्स की भूमिका सबसे अहम होती है. चिकित्सक को भले ही भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन नर्स की सेवा सबसे बड़ी सेवा मानी जा सकती है. जिस समय मरीज अथाह दर्द में होता है, उस समय में नर्स की सेवा न सिर्फ उसे राहत प्रदान करती है. बल्कि असाध्य मरीजों की सेवा चिकित्सा में भी यह बढ चढ़ हिस्सा लेती हैं. यहीं कारण है कि नर्स की त्याग, तपस्या और सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हम सभी नर्सेज के भविष्य की कामना करते हैं. इस दौरान कॉलेज के छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि वें नाइटिंगेल की जीवनी से सीख लेकर आगे कार्य करेंगी. मौके पर नर्सिंग कॉलेज के सभी छात्रों के साथ एजाज अहमद, प्रीतम कुमार, करण कुमार, सुमित कुमार, रिजवान साहब, नितेश कुमार पांडे आदि मौजूद रहे. बेतिया. नर्सिंग सेवा हैं. जिसकी पूरे विश्व में आवश्यकता है. इसलिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करना सभी नर्सिंग विद्यार्थियों का लक्ष्य होना चाहिए. इस कार्य में ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती हैं. रविवार को वर्ल्ड नर्सेज डे के अवसर पर नौतन प्रखंड के कठैया स्थित श्री बीपी मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान प्राचार्य ने उक्त बातें कहीं. कार्यक्रम में 2023 बैच के एएनएम व जीएनएम में नामांकित छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के उद्देश्य व उसके निर्वहन की शपथ दिलाई गई. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का नारा हैं. हमारे नर्सेज, हमारा भविष्य. एक आर्थिक ताकत. प्रशासनिक पदाधिकारी सुबोध प्रसाद वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बिहार, नर्सिंग काउंसिल और बिहार स्वास्थ्य ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से मान्यता प्राप्त इस संस्थान में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग तथा पैरामेडिकल के सभी विभाग की पढ़ाई होती हैं. विधार्थियों के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा के साथ नामांकन उपलब्ध हैं. साथ ही प्रशिक्षण शहर के गंगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर तथा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) में होती हैं. इस अवसर पर सहयोगी संस्था संकल्प 95 के द्वारा छात्र-छात्राओं को मुफ्त में बैग का वितरण किया गया. मौके पर शहर की स्त्री प्रसूति व बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ रूबी, सर्जन डॉ संतोष कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है