Stadium In Bihar: बेतिया को मिलेगी आधुनिक खेल परिसर की सौगात, 60 करोड़ की लागत से बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम

Stadium In Bihar: बेतिया में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा. बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इसके संबंध में निर्देश दिया था.

By Anand Shekhar | January 14, 2025 7:28 PM
an image

Stadium In Bihar : बिहार के बेतिया में खेल के क्षेत्र में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर पुराने जर्जर महराजा स्टेडियम की जगह 60 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से एक अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा. जहां जिले के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधा और खेलने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

नगर निगम देगा एनओसी

बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इस परियोजना के लिए नगर निगम एनओसी जारी करेगा. स्टेडियम की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बिहार भवन निर्माण निगम के मुजफ्फरपुर प्रमंडलीय कार्यालय द्वारा तैयार की जाएगी.

मिलेंगी विशेष सुविधाएं

नए स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी. इसमें 8 लेन का सिंथेटिक ट्रैक, प्राकृतिक खेल मैदान के लिए विशेष घास, खिलाड़ियों के लिए जिम और कैंटीन की सुविधा होगी. इसके अलावा वीआईपी और वीवीआईपी दर्शकों के लिए लग्जरी सुविधाओं से लैस दो आवास कक्ष और 100 सीटों वाला एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया जाएगा. स्टेडियम का कुल क्षेत्रफल करीब 200×140 मीटर होगा और इसके दक्षिण की ओर अतिरिक्त 80 मीटर क्षेत्र भी कवर किया जाएगा.

राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण केंद्र

इस खेल परिसर में राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा, जहां स्थानीय और बाहर के खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. यह केंद्र बिहार के खेल जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा.

Also Read : Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम से लौट रहे पुलिस जवानों से भरी बस टकरायी, दर्जनों पुलिसकर्मी जख्मी

नगर निगम उठाएगा रखरखाव की जिम्मेदारी

नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्टेडियम के रख-रखाव की जिम्मेदारी नगर निगम पूरी तत्परता से उठाएगा. यह परियोजना न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए लाभकारी होगी, बल्कि बेतिया को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का केंद्र बनाने में भी सहायक होगी.

Also Read : इस गणतंत्र दिवस पर पटना में 15 विभागों की झांकियां, देखिए किसका क्या है थीम

Exit mobile version