बेतिया. साइबर अपराधियों ने तिरहुत नहर अवर प्रमंडल टू के इंजीनियर संदीप कुमार को पार्ट टाइम काम कर रुपये कमाने का झांसा देकर आठ लाख 24 हजार दो सौ रुपये की ठगी कर लिया है. इंजीनियर मूल रूप से गया जिला के रामपुर थाना के सूरजभवन वार्ड 31 के रहने वाले हैं. फिलहाल वे नगर के कमलनाथ नगर में रहते हैं. इस मामले में इंजीनियर संदीप कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. संदीप कुमार ने पुलिस से बताया है कि 12 अप्रैल को वे अपने मुख्यालय गंडक शिविर दो के कार्यालय में थे. इसी दौरान उन्हें व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब करने के लिए एक संदेश मिला. बातचीत के दौरान टेलीग्राम पर कुछ लोगों को जोड़ा गया. जिनके द्वारा सुनियोजित ढंग से झांसा देकर उनके बैंक खाता से छह लाख 24 हजार दो सौ रुपये व उनके मित्र जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मंझरिया निवासी मिथिलेश कुमार के बैंक खाता से दो लाख रुपये विभिन्न मर्चेंट खाता में ट्रांसफर कराया गया. क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ काम करने के बाद साइबर अपराधियों द्वारा बताया गया कि कुछ गलतियों के कारण उनका खाता फ्रिज हो गया है. इसे अनफ्रीज करने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की गई. पैसे नहीं देने पर खाता स्थाई रूप से फ्रिज हो जाने की बात कही गई. इंजीनियर ने बताया है कि अपराधियों ने षड्यंत्र के तहत झांसा देकर उनसे पैसा ठग लिया है. मामले में साइबर थाना की पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है