15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कक्षाओं में स्कूल और सीटों का निर्धारण के बिना ही शुरू हो गया है नामांकन

किस प्लस टू स्कूल में किस विषय में कितने विद्यार्थियों का नामांकन होगा नहीं हो सका तय.

बेतिया . शैक्षणिक सत्र 2024-25 का दो माह बीत जाने के बावजूद इंटरमीडिएट कक्षाओं में नामांकन का निर्णय और सीटों का निर्धारण नहीं हो पाया है. हालांकि शिक्षा विभाग ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को उसी स्कूल से इंटरमीडिएट करने का फरमान जारी कर दिया है. इस बीच डीइओ ने सोमवार को जिला भवन के सभागार में प्रधानाध्यापक गण की बैठक की. जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के गृह पंचायत के ही प्लस टू स्कूल में नामांकन का आदेश इस बीच डीईओ ने प्रधानाध्यापक की बैठक में दिया. यहां उल्लेखनीय है कि अब तक प्लस टू स्कूलों में संकायवार सीटों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाने से संबंधित विद्यार्थी और उनके अभिभावक परेशान हैं. ऐसे में मनचाहे विषय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने को लेकर छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब हो कि जिले के अधिकांश प्लस टू स्कूलों में कला, विज्ञान, वाणिज्य व एग्रीकल्चर सभी संकायों में पठन-पाठन की व्यवस्था नहीं है. अमूमन अधिकांश प्लस टू स्कूलों में पूर्व से सिर्फ कला व विज्ञान संकाय में ही सीटें आवंटित की गई हैं. कुछ स्कूलों में ही वाणिज्य संकाय में पठन-पाठन की स्वीकृति है. जबकि जिले के एकमात्र स्कूल में ही एग्रीकल्चर की पढ़ाई होती है. डिग्री कॉलेजों में भी 11 वीं में नामांकन इस सत्र से बंद कर दिया गया है. जबकि विभाग ने जिस स्कूल से मैट्रिक पास किया है. उसी स्कूल से इंटर करने का फरमान जारी किया है. इससे छात्रों को मनचाहे संकाय से इंटरमीडिएट नहीं कर पाने का भय हो गया है. हालांकि अभी 11 वीं में नामांकन प्रक्रियाधीन है. बिहार बोर्ड के स्तर से अभी ऑफस्स पोर्टल के माध्यम से 11 वीं में नामांकन के लिए हुए ऑनलाइन आवेदन की सूची जारी नहीं की गई है. इस बीच शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिस स्कूल से छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनका नामांकन उसी स्कूल में 11 वीं कक्षा में होगा. जब तक नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं रखी जा सकती है. इसके लिए ग्रीष्मावकाश के बाद खुल चुके सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित करने का आदेश जारी किया गया है. इसमें दसवीं व बारहवीं की कक्षाएं अप्रैल से ही शुरू हो चुकी हैं. जबकि नौवीं में नामांकन की प्रक्रिया जारी है और 11 वीं में प्रक्रियाधीन है. बावजूद इसके विभाग ने 16 मई से ही नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित करने का आदेश जारी कर रखा है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों की 11 वीं की पढ़ाई सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें