जननायक एक्सप्रेस ट्रेन की नहीं खुली बोगियां, यात्रियों ने किया हंगामा और तोड़फोड़
दरभंगा से अमृतसर जानेवाली 15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगिया बंद रहने और यात्रियों के ट्रेन छूट जाने से बुधवार की रात्रि बेतिया स्टेशन पर जम कर हंगामा हुआ.
बेतिया. दरभंगा से अमृतसर जानेवाली 15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगिया बंद रहने और यात्रियों के ट्रेन छूट जाने से बुधवार की रात्रि बेतिया स्टेशन पर जम कर हंगामा हुआ. आक्रोशित रेल यात्रियों ने स्टेशन के टिकट काउंटर समेत ट्रेन के खिड़की दरवाजे को तोड़ दिया. इससे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. यात्री करीब आधे घंटे तक बवाल काटते रहे. इधर हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना पर रेल पुलिस स्टेशन पहुंची और हंगामा शांत कराया. हालांकि इस बीच हंगामा करने वाले यात्रियों में से कई ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह गए. जब यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके और टिकट वापस करने गए तो उनका टिकट वापस नहीं लिया गया. इससे वहां मौजूद यात्रियों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ पोस्ट नरकटियागंज में हंगामा व तोड़फोड़ करने वाले दर्जन भर से उपर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. आरपीएफ की ओर से घटना में शामिल युवकों को सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है. आरपीएफ के पोस्ट कमांडर चंदन कुमार ने बताया कि बेतिया रेलवे स्टेशन की बुकिंग काउंटर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर रेल यात्रियों एवं रेलवे संपत्ति का नुकसान पहुंचाया गया है. उक्त घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर दो व्यक्तियों को तोड़फोड़ करते हुए चिन्हित किया गया है. उनकी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है