ट्रक की ठोकर से बाइक सवार जेसीबी ड्राइवर की मौत

जगदीशपुर मलाही चौक के समीप ट्रक की ठोकर से जेसीबी ड्राइवर की मौत शनिवार की दोपहर हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:03 PM

बेतिया. जगदीशपुर मलाही चौक के समीप ट्रक की ठोकर से जेसीबी ड्राइवर की मौत शनिवार की दोपहर हो गई. मृतक जगदीशपुर थाना के जगदीशपुर मलाही वार्ड 9 निवासी स्व.रामायण सहनी का पुत्र चंदन कुमार (30) था. जगदीशपुर थाना की पुलिस ने घायलावस्था में इलाज के लिए जीएमसीएच ला रहे थे. जीएमसीएच लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के भतीजा नागेंद्र साह ने बताया कि चंदन लद्दाख में जेसीबी ड्राइवर थे. लद्दाख से शनिवार को अपने घर आए हुए थे. चंदन का दूसरा मकान घर से लगभग एक किलोमीटर दूर सरेह में है. पहला मकान मुख्य सड़क के बगल में है. वे अपने बाइक से शनिवार को लगभग 2:30 बजे पहले मकान से दूसरे मकान जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया. जिससे चंदन गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गया. तब तक स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया और जगदीशपुर थाना को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जीएमसीएच ला रही थी. तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले गई. अस्पताल नाका प्रभारी दारोगा अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि पेपर तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. चंदन चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version